UP Budget 2023: योगी सरकार ने UP Police के लिए खोला सरकारी खजाना, झोली में आए 2200 करोड़, होंगे ये काम

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) 2.0 ने बुधवार को विधानसभा में अपना दूसरा बजट (Budget) पेश किया है। साल 2023-24 का यह बजट 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपए का है। इस बार यूपी पुलिस (UP Police) के लिए 2200 करोड़ से अधिक के बजट का प्रावधान किया गया है। बजट पढ़ने के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) ने कानून व्यवस्था की तारीफ की तारीफ में शायरी भी पढ़ी।

पुलिसकर्मियों के लिए बनेंगे आवासीय भवन

प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस के कर्मचारियों व अफसरों के आवासीय भवनों के लिए सबसे अधिक 1000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इसके साथ ही लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के कार्यालयों और अवासीय भवनों के लिए 850 करोड़ रुपए का इंतजाम किया गया है।

Also Read: कासगंज में सामने आया महिला सिपाही का फर्जीवाड़ा, 4 हजार रुपए का आय प्रमाणपत्र लगाकर हासिल की बीएडी की स्कॉलरशिप, अफसर हैरान

एसडीएआरफ के नए वाहनों के लिए 10 करोड़

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए प्रदेश में पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को शहरी क्षेत्र में आवासीय सुविधा देने के लिए 400 करोड़ आवंटित किए हैं। इसके साथ ही एसडीआरएफ के नए वाहनों की खरीद के लिए 10 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

साइबर क्राइम से निपटने के प्रयास जारी

वित्त मंत्री ने बताया कि यूपी सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टालरेन्स की नीति के चलते प्रदेश की कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत किया गया है। साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए प्रदेश के प्रत्येक परिक्षेत्र में साइबर क्राइम पुलिस थाने की स्थापना की गई है। प्रदेश के सभी थानों में कुल 1531 साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। परिक्षेत्रीय मुख्यालयों पर बेसिक साइबर फोरेंसिक लैब व पुलिस मुख्यालय पर एडवांस्ड डिजिटल साइबर फारेंसिक लैब की स्थापना कराई जा रही है।

Also Read: बरेली: PRV पर तैनात सिपाही ने फोन पर बात करने के दौरान खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

वित्त मंत्री ने बताया कि ड्यूटी के दौरान शहीद व मृत पुलिस कर्मियों और उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी केन्द्रीय अर्द्ध सैन्य बलों, अन्य प्रदेशों के अर्द्ध सैन्य बलों या भारतीय सेना में कार्यरत रहते हुए 73 शहीदों के आश्रितों को 17 करोड़ 96 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )