‘अगर राम जी सुमन के साथ कोई घटना होती है, तो उसके जिम्मेदार खुद CM होंगे…,’अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास आंकड़ों का कोई ठोस स्रोत नहीं है और जब असली सवाल उठते हैं तो उनके पास जवाब नहीं होते। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने कोई बड़ा काम नहीं किया। मुद्रा योजना को दस साल हो गए हैं, लेकिन इसका कोई प्रभाव समाज और अर्थव्यवस्था में नहीं दिखता।”

अखिलेश यादव का सीएम योगी पर हमला

सपा सांसद राम जी सुमन (Ram ji Suman)के साथ हुई घटना पर अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीधे जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि “अगर राम जी सुमन के साथ या सपा नेता के साथ कोई घटना होती है, तो उसके लिए जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री होंगे क्योंकि सीएम खुद उस संगठन पर हाथ रखे हुए हैं।”

Also Read- बुलडोजर एक्शन में किताबें बचाने वाली ‘वायरल-गर्ल’ अनन्या की शिक्षा का जिम्मा उठाएंगे अखिलेश यादव

अखिलेश ने मुद्रा योजना पर उठाया सवाल

अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि आखिर मुद्रा योजना के तहत बांटे गए 33 लाख करोड़ रुपए का लाभ किसे मिला। उन्होंने कहा, “अगर 52 करोड़ लोगों को वाकई इसका लाभ मिला होता, तो प्रदेश में बेरोजगारी खत्म हो चुकी होती।” उन्होंने यह भी पूछा कि क्या इन लोन से इनकम टैक्स में बढ़ोत्तरी हुई, और क्या इनकी जांच कभी हुई?

कानून व्यवस्था पर सवाल

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए सांप्रदायिक रास्ता अपना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अपने काम में असफल हो रही है और अब तो स्थिति यह हो गई है कि पुलिस खुद ही पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही है।

Also Read-संभल हिंसा पर सपा ने जारी की रिपोर्ट, अखिलेश यादव बोले- BJP ‘दरारवादी पार्टी’, अफसरों के जरिए करवाई हिंसा

बीजेपी ने अपने नेताओं को भी सम्मान नहीं दिया- अखिलेश यादव

नाम बदलने के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अपने ही नेताओं को सम्मान नहीं दे पाई। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा बनाए गए वर्ल्ड क्लास कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट का नाम बदल दिया गया, लेकिन हमें उससे कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने व्यंग्य में कहा, “अटल जी वहां अकेले खड़े होकर ऊब रहे होंगे, हमारी सरकार बनने पर उनके साथ दो और महापुरुष खड़े किए जाएंगे।”

रिवरफ्रंट के फव्वारे चोरी का आरोप

अखिलेश यादव ने दावा किया कि रिवरफ्रंट के फव्वारे चोरी कर गोरखपुर पहुंचा दिए गए हैं, और गोमती नदी के लिए लाई गई नाव वॉटर बस प्रयागराज में चलाई जा रही है।

Also Read-‘प्रशासन ने हमें कुछ नहीं कहा..’, आगरा में करणी सेना का बयान वायरल, अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना

देश की इकॉनमी पर तीखी टिप्पणी

देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अब यह संभलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा, “आपको इकॉनमी सुधारने के लिए अमेरिका से सीखना पड़ेगा और चीन पर पाबंदी लगानी पड़ेगी… लेकिन क्या सरकार ऐसा कर पाएगी?”

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.