ED के पूर्व अफसर राजेश्वर का लखनऊ से चुनाव लड़ना पड़ सकता है IG पत्नी पर भारी, जानें वजह

मंगलवार की देर शाम बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची एक और लिस्ट जारी कर दी है। जिसके क्रम में 17 उम्मीदवारों का नाम है। लिस्ट में पीपीएस अफसर राजेश्वर सिंह का भी नाम शामिल है, जिनका वीआरएस हाल ही में स्वीकार हुआ है। खबरों की मानें तो राजेश्वर सिंह को टिकट मिलना उनकी पत्नी यानी कि लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह को मुश्किल में डाल सकता है। अगर विपक्षी दल लक्ष्मी सिंह की शिकायत करते हैं, तो हो सकता है कि चुनाव आयोग उनका तबादला कर दे।

मंगलवार देर शाम जारी हुई लिस्ट

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर शाम जारी हुई लिस्ट में बीजेपी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) को टिकट दिया है। यानि की मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) का टिकट कट गया है। सोमवार को ही उनके वीआरएस यानी की ऐच्छिक सेवानिवृति को स्वीकृति दी गई है। इसके लिए उन्होंने छह महीने पहले ही आवेदन कर दिया था। राजेश्वर सिंह 1996 बैच के पीपीएस अधिकारी (PPS Officer) हैं।

लखनऊ में डिप्टी एसपी के रूप में तैनाती के दौरान उन्हें एनकाउन्टर स्पेशलिस्ट (Encounter Specialist) माना जाता था। राजेश्वर सिंह के नाम 13 एनकाउंटर हैं, जिसके जरिए वह खूंखार और कट्टर अपराधियों को कटघरे तक पहुंचाने में सफल हुए। यूपी पुलिस (UP Police) ज्‍वाइन करने के 14 महीने में ही उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। जिसके बाद उन्होंने ईडी ज्वाइन कर ली।

हो सकता है ट्रांसफर

अब जब वो खाकी छोड़ खादी पहनने की राह पर चल दिए हैं तो ये कदम उनकी पत्नी यानी आईजी लक्ष्मी सिंह पर भारी पड़ सकता है। सरोजनी नगर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की आईपीएस पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ रेंज की आईजी हैं। हालांकि, सरोजनी नगर विधानसभा पूरी तरह से लखनऊ कमिश्नरेट का हिस्सा है। लखनऊ रेंज का कोई दखल नहीं है, लेकिन जानकार कहते हैं कि अगर विरोधी दलों ने पति के चुनाव लड़ने वाले जिले में पत्नी की तैनाती की शिकायत की, तो चुनाव आयोग को इस शिकायत पर गंभीरता से सोचना पड़ सकता है। ऐसे में संभव है कि लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह का चुनाव आयोग तबादला कर दे।

Also Read: UP Election: अमित शाह के ऑफर पर जंयत चौधरी बोले- मुझे खुश करके क्या मिलेगा, मुझे हेमा मालिनी नहीं बनना

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )