अगस्ता वेस्‍टलैंड घोटाला: बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के वकील ने की कांग्रेस महासचिव से मुलाकात

अगस्ता वेस्‍टलैंड हेलीकॉप्‍टर की खरीद के घोटाले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन जेम्‍स मिशेल के वकील बुधवार को सुनवाई के बाद कांग्रेस के मुख्यालय में नजर आए. न्यूज एजेंसी ANI में आए वीडियो में मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ ने कांग्रेस के महासचिव दीपक बावरिया से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं.

 

यूपीए शासनकाल के दौरान 3600 करोड़ रुपए के 12 अगस्‍ता वेस्‍टलैंड हेलीकॉप्‍टर की खरीद के घोटाले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन जेम्‍स मिशेल (57) को मंगलवार देर रात दुबई से भारत प्रत्‍यर्पित कर दिया गया. मिशेल को आज (5 दिसंबर) सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद मिशेल को 5 दिनों की सीबीआई कस्टडी में भेजने के आदेश दे दिए गए.

 

 

इससे पहले मिशेल ने स्पेशल कोर्ट में बेल के लिए याचिका भी दायर की थी. कोर्ट ने इस याचिका को अगली सुनवाई तक के लिए विचाराधीन रखा है. कोर्ट ने मिशेल के वकील को एक घंटा सुबह और एक घंटा शाम को परामर्श के लिए समय भी दिया. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने मिशेल की कस्टडी देने की मांग करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दुबई के दो खातों में हुए पैसों के लेन-देन की जानकारी जुटाने के लिए हमें मिशेल की कस्टडी की जरुरत है.

 

वहीं, सीबीआई सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान मिशेल को घबराहट की शिकायत हुई थी. इसके बाद उसे तत्काल दवाईयां दी गईं.

 

Also Read: PM मोदी कर सकते हैं ये बड़ा ऐलान, बंद हो सकते है कागज के नोट

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )