यूपी: खाकी पर संगीन आरोप, महिला बोली- दरोगा और सीओ ने पूरी रात महिला बारी-बारी से ढाए सितम

फतेहपुर से महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. जहाँ वाराणसी निवासी एक महिला का ने यूपी पुलिस के दरोगा और सीओ पर बारी-बारी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले पर सीओ सिटी केडी मिश्र का कहना है कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा. इसीलिए अनर्गल आरोप लगा रही है.

 

Also Read: यूपी: मदद के बहाने पीड़िता को अश्लील वीडियो भेजने लगा थानाध्यक्ष, फरियादी ने एसपी को दिखाए मैसेज तो इंस्पेक्टर पर भड़के कप्तान

 

दरअसल वाराणसी के लंकारोड थानाक्षेत्र की रहने वाली 40 वर्षीय महिला रविवार देर रात एसपी आवास पहुंची. आवास में तैनात सुरक्षा कर्मियों के रोकने पर महिला ने एसपी से पारिवारिक रिश्तों का हवाला दिया. पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने से साफ मना कर दिया. इस पर महिला ने हंगामा शुरू कर दिया. वहीं बात बढने पर उसे पुलिस उसे महिला थाने ले गई.

 

Also Read: यूपी: बदमाशों से मुठभेड़ में इंस्पेक्टर और सिपाही को लगी गोली, पूरे शहर में अलर्ट घोषित

 

सीओ ने बताया कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा यहां पर पूरी रात रखने के बाद सुबह मेडिकल कराकर शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई की गई. मेडिकल कराने आई महिला ने जिला अस्पताल में बताया कि वह एसपी राहुल राज से मिलने आई थी. उसके पारिवारिक रिश्ते हैं. उसके दो बच्चों को अगवा किया गया. वहीं महिला ने पुलिसवालों मिलने से रोकने का आरोप लगाया है. महिला ने थाने में दरोगा और सीओ पर पूरी रात बारी-बारी से पिटाई करने का आरोप भी लगाया है.

 

Also Reaed: #MeToo में फंसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पीड़ित महिला कांस्टेबल बोली- सरकारी गाड़ी में बैठाकर अधिकारी ने…

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )