यूपी: बदमाशों से मुठभेड़ में इंस्पेक्टर और सिपाही को लगी गोली, पूरे शहर में अलर्ट घोषित

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इज्जतनगर के अहलादपुर चौकी क्षेत्र में सुबह कोहाड़ापीर पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. जिसमें 15 लाख की लूट करने वाले बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर मार गिराया है. वहीं, करीब 3 या 4 बदमाश मौके से फरार हो गए. बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान कोतवाली इंस्पेक्टर गीतेश कपिल और सिपाही प्रवीन को गोली लगी. बता दें घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ के बाद एसएसपी मुनिराज समेत भारी फोर्स मौके पर मौजूद है. एडीजी प्रेमप्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंच गए है. इस दौरान पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है और हर चौराहे पर नाकाबंदी कर दी गई है. दोनों बदमाशों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. बदमाशों के पास से एक थैला भी मिला है जिसमें लूट की रकम बरामद होने की बात कही जा रही है. पुलिस घटना का खुलासा थोड़ी देर बाद करेगी.

 

Also Read: मुजफ्फरपुर कांड: नाबालिग बच्चियों को अश्लील गानों पर डांस करने को मजूबर करती थी शाइस्ता परवीन

 

बदमाशों ने फायरिंग करके सर्राफ से की 15 लाख की लूट

बता दें कि पुलिस से मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों सहित आधा दर्जन बाइक सवारों ने सुबह इज्जतनगर के व्यवस्त इलाके कोहाड़ापीर में ऑटो पर फायरिंग कर सर्राफ के भाई व नौकरों से 15 लाख रुपये लूट लिए थे. पुलिस के मुताबिक, शास्त्री नगर में रहने वाले सर्राफ अनूप अग्रवाल की आलमगिरी गंज में दुकान है. तड़के 5.30 बजे उन्होंने चचेरे भाई बबलू, नौकर कांता प्रसाद और सुमित को घर बुलाया और 7.50-7.50 लाख रुपये के दो बैग दिए. तीनों को आलाहजरत ट्रेन से दिल्ली जाना था. ऑटो से तीनों लोग जंक्शन की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वे कोहाड़ापीर के पास पहुंचे तो अचानक दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ओवरटेक किया. इससे पहले वो लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले बदमाशों ने ऑटो पर फायरिंग कर दी और ऑटो में पीछे रखे बैग लूट लिए. सुमित ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके माथे पर गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश चंद मिनट में वहां से फरार हो गए. बबलू व कांता प्रसाद ऑटो को सीधे रामपुर गार्डन में एक अस्पताल में ले गए और सुमित को भर्ती कराया.

Also Read: यूपी: मदद के बहाने पीड़िता को अश्लील वीडियो भेजने लगा थानाध्यक्ष, फरियादी ने एसपी को दिखाए मैसेज तो इंस्पेक्टर पर भड़के कप्तान

 

लूट की घटना से पुलिस में मची खलबली

जिले में तड़के सुबह लूट की घटना सुनकर पुलिस विभाग में खलबली मच गई. एडीजी प्रेमप्रकाश, एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी अभिनदंन सिंह, सीओ कुलदीप कुमार व कोतवाली गीतेश कपिल ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. घटना के बाद से पुलिस अफसरों ने बाइक सवार लुटेरों की तलाश में चेकिंग अभियान चला रखा था. इस दौरान इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अहलादपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में दोनों ओर से फायरिंग हुई. जिसमें पुलिस ने 2 बदमाशों को मार गिराया और अन्य बदमाश बचकर भाग निकले. वहीं, मुठभेड़ में गोली लगने से कोतवाली इंस्पेक्टर गीतेश कपिल व सिपाही प्रवीन भी घायल हो गए. मुठभेड़ की जानकारी होने पर एसएसपी मुनिराज जी कई थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए.

Also Read: सहारनपुर: पंचायत का तुगलकी फरमान, युवक को बांधकर बेरहमी से पीटा

 

बीते दिनों भी डाली थी सर्राफ के घर डकैती

मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों ने ही पिछले दिनों प्रेमनगर के गांधीनगर में विधायक आवास के पास सर्राफ अनिल बॉस के घर डकैती डाली थी. सर्राफ अनिल बॉस व उनकी पत्नी उमा अग्रवाल ने दोनों बदमाशों की पहचान की है. बता दें कि 2 जनवरी को सफेद कार से पहुंचे वर्दीधारी बदमाशों ने सर्राफ दंपती को घर में बंधक बनाकर ढाई लाख रूपये कैश और 2 मोबाइल लूट ले गए थे.

Also Read: देश को गोल्ड मेडल देने वाले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ने यूपी सरकार से लगाई मदद की गुहार, पलायन को भी तैयार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )