बगावत से निपटने को यूपी पुलिस ने शुरू किया ‘रिफ्रेशर कोर्स’, अनुशासन, बर्ताव का मिलेगा प्रशिक्षण

लखनऊ: विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद से पुलिस आलाकमान एक दम सतर्क दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में डीजीपी ओपी सिंह ने आज लखनऊ में जवानों को उचित बर्ताव और अनुशासन सिखाने सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘रिफ्रेशर कोर्स’ नाम से शुरू किया. डीजीपी ने बताया इस कोर्स के माध्यम से जवानों को निपुण बनाया जायेगा.

 

Also Read: Video: भाजपा मंडल अध्यक्ष की दबंगई, दारोगा से बोले- तुम्हारी क्या हैसियत, हटवा के ही दम लूँगा

डीजीपी ओपी सिंह ने आज पुलिस लाइन में आरक्षियों के लिए 12 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का उदघाटन किया. यह कोर्स 19 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान एडीजी लखनऊ जोन समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

 

 

Also Read: यूपी को 4 राज्यों में बांटने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी आम आदमी पार्टी

 

कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि ‘रिफ्रेशर कोर्स’ में पुलिस को जनता के बीच काम करने और अच्छ बर्ताव के साथ पेश आने की कुछ जरूरी जनकारी दी जाएगी और कुछ सूत्र भी सिखाएं जाएंगे. इसके साथ ही आम जनता के बीच पुलिस के टूटते भरोसे को कैसे दोबारा स्थापित किया जाए. इसलिए हमने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को ‘रिफ्रेशर कोर्स’ का नाम दिया है. जिसके तहत यूपी पुलिस में भर्ती हुए युवाओं को आम जन के साथ अच्छे बर्ताव की ट्रेनिंग दी जाएगी.

 

Also Read: डीजीपी ओपी सिंह के पुलिस प्रशासन में नहीं बचा अनुशासन, बगावत पर उतरी यूपी पुलिस

 

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि आजकल जो युवा पुलिस में भर्ती हो रहे हैं उनके भीतर जोश अधिक और होश कम देखने मिल रहा है. इसलिए इनको ट्रेनिंग देने के लिए रिफ्रेशर कोर्स की शुरूआत की जा रही है. जिसके तहत युवा पुलिस कर्मियों को हथियारों की हैंडलिंग, कानून और ह्यूमन राइट्स का पूर्ण रूप से ज्ञान दिया जाएगा.  इस दौरान पब्लिक को हैंडल करने की सारी जानकारी दी जाएगी और इसकी बारीकियों को भी अच्छे ढंग से सिखाया जाएगा. जिससे यूपी पुलिस के ‘बर्ताव’ पर कोई भी सवाल खड़ा न किया जा सके हैं और उसकी जगह जनता पुलिस को सम्मान की नजर से देख सके.

 

Also Read: विवेक हत्याकांड : नाराज सिपाही बोला, कर दो बर्खास्त पढ़ा-लिखा हूं, कहीं भी नौकरी कर लूंगा लेकिन गलत बात बर्दाश्त नहीं

 

डीजीपी ने कहा कि जिस तरह हम अपराधियों को अपराध करने का मौका नहीं देते उसी तरह किसी को बुराई करने का मौका भी हमें नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें कानून के दायरे में रहकर कानून व्यवस्था को सशक्त बनाए रखना है. गलतियां होना स्वाभाविक है लेकिन हमें उसे सुधारना भी आना चाहिए. हमें सीखना होगा कि कैसे हम गलतियों को कम करें. महिलाओं के प्रति अपराधों पर बोलते हुए डीजीपी बोले, ऐसे कई हैं जिन्हें न्याय नहीं मिल पाता. अगर वो हिम्मत करके हमारे पास आती हैं तो हमारा कर्तव्य है कि उनसे सही तरह का बर्ताव करें. हर सिपाही को सोचना है कि पुलिस को कैसे आगे बढ़ाएं. हमें पुलिस की विश्वसनीयता को बढ़ाना है.

 

Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड पर बोले डीजीपी, दो कांस्टेबल के चलते पूरी पुलिस को बदनाम करना गलत

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )