मुंबई: पुलिस ने 4 घंटे में सुलझाई मॉडल मानसी दीक्षित की मर्डर मिस्ट्री, बॉयफ्रेंड मुजम्मिल सईद निकला हत्यारा

मुंबई: मलाड इलाके में मॉडल मानसी दीक्षित की सनसनीखेज हत्या मामले की मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है. मानसी के बॉयफ्रेंड मुजम्मिल सईद ने ही उसकी हत्या की थी. पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री को 4 घंटे में सुलझा लिया.

 

Also Read: मेरठ: गोवंश कटान के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़, चीन तक जाता था मांस, 50 क्विंटल मांस बरामद, 8 गिरफ्तार

 

बता दें सोमवार को एक ट्रैवेल बैग बरामद हुआ था जिसकी जाँच करने के बाद शव का नाम मानसी दीक्षित निकलकर सामने आया. मानसी राजस्थान के कोटा की रहने वाली थी. मानसी की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Also Read: Video: नशे में धुत पूर्व बीएसपी सांसद का ‘पिंक पैंटर’ बेटा, फाइव स्टार होटल में सरेआम लड़की को पिस्तौल दिखाकर दीं गालियां

 

ये है हत्या का कारण

पुलिस ने मानसी की हत्या के आरोपी शख्स मुजम्मिल सईद (20) ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मिल्लत नगर में रहता है उसकी और मानसी की दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी. वारदात के समय मानसी उसके फ्लैट में थी. मानसी और उसके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर उसने मानसी के सिर पर स्टूल मार दिया. जिससे मानसी के सिर से तेजी से खून निकलने लगा और उसकी मौत हो गयी.

 

Also Read: सपा छोड़ शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा में शामिल होंगे आज़म खान, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

 

ऐसे गिरफ्त में आया हत्यारा 

पुलिस के अनुसार जैसे ही उसे ट्रैवेल बैग मिलने की खबर मिली वो तत्काल मौके पर पहुंच गयी. बैग के भीतर एक महिला का शव था जिसे कुशन और बेडशीट से कवर किया हुआ था. पुलिस ने बिना कोई देरी किये मामले की छानबीन शुरू कर दी. इलाके के सीसीटीवी खंगाले जहाँ से उसे कातिल तक पहुँचने का सुराग मिला और कातिल को आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत  गिरफ्तार कर लिया.

 

Also Read: Video: नशे में धुत पूर्व बीएसपी सांसद का ‘पिंक पैंटर’ बेटा, फाइव स्टार होटल में सरेआम लड़की को पिस्तौल दिखाकर दीं गालियां

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )