सीतापुर: अराजक तत्वों की भीड़ ने किया साधुओं पर हमला, 4 घायल

अराजक तत्वों के हमले से चित्रकूट से नैमिषारण्य की यात्रा पर निकले चार साधू घायल हो गए. साधुओं पर हमला गांव जिहुरा नई बस्ती के दबंगों ने किया. अराजक तत्वों ने साधुओं के हाथी को भी बल्लम मारकर घायल कर दिया. शिकायत पर सुनवाई न होने से नाराज साधुओं ने मिश्रिख कोतवाली का घेराव किया.

 

महंत बच्चू गिरी की अगुवाई में साधुओं का एक दल चित्रकूट से नैमिषारण्य व मिश्रिख क्षेत्र के मठ मंदिरों के दर्शन करने आया था. हाथी के साथ यात्रा पर निकले संत रविवार देर शाम गांव जिहुरा नई बस्ती के बाहर स्थित गोलाबाबा स्थान परिसर में ठहरे थे. इसी दौरान गांव के ही होरीलाल पुत्र परसू, चंद्रभाल, लुक्का व महेश आदि ने साधुओं के सामान से छेड़छाड शुरू कर दी. उनका चिमटा उठा लिया. जिसका संतों ने विरोध किया.

 

Also Read: मंदिर के 5 पुजारियों की जीभ काटी, 2 की मौत, इलाके में दहशत

 

साधुओं के विरोध पर नशे में धुत अराजक तत्वों ने गांव के अन्य साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी. जिससे सुनील गिरी व रामलखन दो साधुओं का सिर फट गया जबकि दो अन्य साधू भी घायल हो गए. अराजक तत्वों ने साधुओं के हाथी को भी बल्लम मार दिया. संतों ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा. पुलिस की कार्यशैली से नाराज संतों व हिंदू संगठनों ने सोमवार को कोतवाली का घेराव किया. कई घंटे तक साधू कोतवाली में ही डटे रहे. कोतवाली प्रभारी ने तहरीर मिलने पर मुकदमा लिखे जाने की बात कही.

 

Also Read: पुजारियों ने ‘गोकशी’ रोकने के लिए उठाई आवाज तो जीभ काटकर धड़ से अलग कर दी गर्दन

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )