योगी के मंत्री ट्रान्सफर-पोस्टिंग में वसूलते हैं मोटी रकम, अधिकारियों ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

योगी सरकार के वित्त मंत्री पर उनके ही विभाग के अधिकारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री और राज्यपाल को लिखे पत्र में आरोप लगाया गया है कि वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पैसे लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग करते हैं. इसमें वित्त मंत्री के निजी सचिव, बेटा, बेटी और दामाद द्वारा पैसे लेकर स्थानांतरण कराने के आरोप लगाए गए हैं. अब यह पत्र राजभवन से लेकर शासन तक चर्चा में है. राजभवन सचिवालय से इस पत्र को मुख्यमंत्री के पास भेज दिया गया है.

 

 

वित्त विभाग के एक अधिकारी ने एक अपनी पहचान छुपाते हुए बताया कि वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल अपने रिश्तेदारों के द्वारा ट्रान्सफर पोस्टिंग के नाम पर 15-20 लाख रुपये की वसूली करते है. अधिकारी ने बताया कि वह नया कर्मचारी है और सरकार में इस व्याप्त भ्रष्टाचार से उसका मनोबल पूरी तरह टूट चूका है.

 

वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के निजी सचिव, बेटे,बेटी, दामाद के साथ अपनी सेवा के कुछ अधिकारी तथा निजलिंगप्पा, संतोष अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, स्वतंत्र गुप्ता, हौसला प्रसाद वर्मा तथा प्रवीण श्रीवास्तव नाम है. इन्हीं के माध्यम से ट्रांसफर पोस्टिंग में भारी मात्रा में धन उगाही हुई है. यह सभी ट्रांसफर स्थानांतरण नीति के विरुद्ध किए गए हैं.

 

फिलहाल यह पत्र राजभवन सचिवालय से मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है. ऐसी स्थिति में एक बात तो तय है कि योगी सरकार के भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बात पर सवालिया निशान खड़ा करता है.

 

Also Read: जरूर पिछले जन्म में कोई ऐसे कार्य किए होंगे, जो इस समय सिर मुंडवाना पड़ रहा है: सीएम योगी

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )