बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ निर्देशक विकास बहल और मधु मंटेना पर भी इनकम टैक्स विभाग ने छापे मारे हैं. इनकम टैक्स ने फिल्म फैंटम से जुड़े हुए लोगों से बातचीत और जांच की. इस छापेमारी में अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पूछताछ जारी है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर विपक्षी दलों का आरोप है कि यह कार्रवाई राजनीतिक रूप से प्रेरित है और असंतोष की आवाज को दबाने के लिए किया गया है.
आयकर विभाग ने इन सभी सेलेब्स के घर पर करीब सुबह 8 बजे से छापेमारी जारी हैं. पुलिस अधिकारियों और निरीक्षकों ने बताया कि मुंबई और पुणे की लगभग 30 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे गए हैं. छापेमारी की कार्रवाई फैंटम फिल्म्स और इसके प्रमोटर रहे कश्यप, निर्देशक-निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने, निर्माता विकास बहल और निर्माता-वितरक मधु मैंटेना के खिलाफ कर चोरी की जांच के सिलसिले में की गई. प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स कश्यप ने शुरू किया था, जिसे 2018 में बंद कर दिया गया.
अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से आयकर विभाग के अधिकारी अभी भी पूछताछ कर रहे हैं. यही नहीं वर्सोवा, गोरेगांव और अंधेरी में कश्यप और पन्नू के घर और आधिकारिक परिसरों पर छापे मारे गए. पन्नू की पीआर कंपनी केआरआई एंटरटेनमेंट पर भी सर्च ऑपरेशन चला. अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू ने भारतीय जनता पार्टी के कई नीतियों और नेताओं की आलोचना की है.
प्रोडक्शन हाउस ‘फैंटम’ फिल्म्स के खिलाफ चोरी का इल्जाम लगा है, जिसमें अधिकारियों का कहना है कि इन आरोपों के बीच जांच और पूछताछ जारी है. ‘फैंटम’ फिल्म्स को 2011 में स्थापित किया गया था. जिसमें अनुराग कश्यप, विकास बहल, निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने और निर्माता मधु मंटेना सभी शामिल थे, जिसके बाद विकास बहल पर यौन शोषण का इल्जाम लगने के बाद यह कंपनी 2018 में बंद हो गई. इस प्रोडक्शन हाउस में तले लुटेरा, क्वीन, अग्ली, एनएच-10, मसान और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ. बाद में कश्यप ने नई प्रोडक्शन कंपनी गुड बैड फिल्म्स शुरू की जबकि मोटवाने ने आंदोलन फिल्म्स शुरू की. मैंटेना क्वान के को-प्रमोटर थे, उनके खिलाफ भी छापेमारी की कार्रवाई की गई.
आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, फैंटम द्वारा अन्य संस्थानों के साथ सभी व्यवसाय, वित्तीय लेनदेन, टैलेंट और इवेंट मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट्स की जांच की जा रही है. जांचकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को जब्त कर लिया है और उनकी जांच कर रहे हैं. एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि इन व्यक्तित्वों के बैंक खाते और लॉकर की भी जांच होगी और यह सर्च ऑपरेशन अभी कुछ और दिनों तक जारी रह सकता है.
Also Read: सुष्मिता की भाभी Charu ने रेड बिकिनी में शेयर की तस्वीरें, गोवा में मना रहीं वैकेशन
Also Read: Shehnaaz Gill की हॉट तस्वीरों ने मचाई सनसनी, कातिलाना अंदाज में कुछ यूं ढाया कहर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )