टोरंटो में भारतीय मूल की हिमांशी खुराना की हत्या: पार्टनर अब्दुल गफूरी फरार, पूरे कनाडा में तलाश जारी

टोरंटो, 24 दिसंबर 2025 – कनाडा के टोरंटो शहर में 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की हत्या ने पूरे भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने इस मामले को इंटीमेट पार्टनर वायलेंस (घरेलू हिंसा) से जुड़ा बताया है और मुख्य संदिग्ध उनके पार्टनर अब्दुल गफूरी (32) के खिलाफ कनाडा भर में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह घटना टोरंटो की 2025 की 40वीं हत्या है।

कब का मामला?

घटना की पूरी समय रेखा 19 दिसंबर 2025, रात करीब 10:41 बजे टोरंटो पुलिस को स्ट्रैचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट वेस्ट इलाके में एक महिला के लापता होने की रिपोर्ट मिली। 20 दिसंबर 2025, सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस ने एक आवासीय घर में हिमांशी खुराना का शव बरामद किया। मौत को हत्या घोषित कर होमिसाइड यूनिट ने जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, पीड़िता और संदिग्ध एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे और यह घरेलू हिंसा का मामला प्रतीत होता है। मुख्य संदिग्ध अब्दुल गफूरी पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया है। अगर दोष सिद्ध हुआ तो आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

Also Read: अलीगढ़: शोरूम मालिक की हत्या का पर्दाफाश, महामंडलेश्वर पूजा ने कराई हत्या, 3 लाख में हुई डील

भारतीय दूतावास का बयान

टोरंटो में भारत के कौंसुलेट जनरल ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा गया:”हम टोरंटो में युवा भारतीय नागरिक सुश्री हिमांशी खुराना की हत्या से गहरा दुखी और सदमे में हैं। दुख की इस घड़ी में उनके शोक संतप्त परिवार को हमारी गहरी संवेदना। कौंसुलेट पिछले कुछ दिनों से इस मामले पर करीबी नजर रखे हुए है और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। “कौंसुलेट परिवार के संपर्क में है और जरूरी मदद मुहैया करा रहा है।

Also Read: Varanasi: कफ सिरप कांड, यूपी में 2000 करोड़ का काला कारोबार, ED खंगाल रही सिंडीकेट

हिमांशी खुराना के बारे में

हिमांशी टोरंटो में रहने वाली डिजिटल क्रिएटर थीं। सोशल मीडिया पर उनके प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने दिल्ली में पढ़ाई की थी। वे एक युवा और महत्वाकांक्षी महिला थीं, जिनकी अचानक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया। जांच की स्थिति टोरंटो पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीरें जारी की हैं और जनता से अपील की है कि अगर कोई जानकारी हो तो तुरंत सूचित करें। जांच जारी है और पुलिस पूरे प्रयास से गफूरी की तलाश कर रही है। यह घटना विदेश में रहने वाले भारतीयों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठा रही है।