भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) के सीईओ पीटर एल्बर्स (Pieter Elbers) को इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। पीटर एल्बर्स इस पद पर अगले साल तक बने रहेंगे। एल्बर्स मौजूदा अध्यक्ष व रवांडेयर के सीईओ यवोन मन्जी माकोलो की जगह लेंगे।
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन दुनिया की एयरलाइन (IATA) दुनिया की एयरलाइन का सबसे बड़ा संगठन है। इसमें करीब 300 विमान कंपनियां हैं, जिनकी दुनिया के एयर ट्रैफिक में करीब 83 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। संगठन एविएशन गतिविधियों को सपोर्ट करता है और एविएशन के गंभीर मुद्दों पर पॉलिसी बनाने में मदद करता है।
Also Read: अब Twitter से भी पैसे कमा सकेंगे कॉन्टेंट किएटर्स, एलन मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी
आईएटीए की स्थापना क्यूबा के हवाना में 19 अप्रैल, 1945 को हुई थी। स्थापना के समय आईएटीए में 31 देशों से 57 सदस्य थे, जिसमें से अधिकतर यूरोप और नॉर्थ अमेरिका से थे। आज के समय 120 देशों के 300 सदस्य इस ग्रुप का हिस्सा है।
पिछले हफ्ते इस्तांबुल में आयोजित आईएटीए एजीएम में टाटा संस के स्वामित्व वाली एयर इंडिया को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के लिए चुना गया है। कई वर्षों के अंतराल के बाद बोर्ड में एयर इंडिया का शामिल होना भारतीय विमानन उद्योग के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
Also Read: RBI MPC Meeting: लगातार दूसरी बार Repo Rate में बदलाव नहीं, विकास दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान
एयर इंडिया के शामिल होने के बाद आईएटीए में भारतीय पक्ष मजबूत होगा। इसमें पहले ही से इंडिगा भारतीय प्रतिनिधि के रूप में शामिल था। इससे आईएटीए के बोर्ड को भारतीय नजरिए के हिसाब से सुझाव मिलेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )