INDvsBAN: मात्र 3 दिन में ही खत्म हो गया पिंक बॉल टेस्ट मैच, अब CAB वापस करेगी बाकी 2 दिन का पैसा

कोलकाता (Kolkata) में चल रहे भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) बीच पहले पिंक बॉल टेस्ट मैच (Pink Ball Test Match) को भारतीय टीम (Indian Team) ने महज 3 दिन में ही खत्म कर दिया. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने 46 रन से हराकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. बाकी 2 दिनों का पैसा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने फैंस को वापस करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए दी.



Also Read: IND vs BAN: भारतीय टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कप्तान ने इनको दिया जीत का श्रेय


आपको बता दें कि भारतीय टीम की जीत तो दूसरे दिन ही तय हो गई थी, जब बांग्लादेश ने भारतीय पेस तिकड़ी के कहर के आगे 6 विकेट पर 152 रन गंवा दिए थे. बीते रविवार को तो महज 47 मिनट में जीत पर मुहर लगी. भारत ने घरेलू सरजमीं पर लगातार अपनी 12वीं सीरीज जीती. वहीं, विराट कोहली की कप्तानी में भारत की यह लगातार 7वीं जीत है.


टीम इंडिया

Also Read: IND vs BAN: भारत ने सिर्फ एक ही पारी में मैच जीतकर बांग्लादेश को दी शिकस्त


दरअसल, भारतीय टीम की ऐसी यह लगातार चौथी टेस्ट जीत है, जिसमें उसने पारी और रनों के अंतर जीत दर्ज की है. इससे पहले दुनिया की कोई टीम ऐसा नहीं कर पाई थी. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैच पारी से जीतने से पहले दक्षिण अफ्रीका को रांची और पुणे में लगातार 2 मैचों में पारी से हराया था. इससे पहले भारत ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराया था.


Also Read: INDvsBAN: बल्लेबाजों के सिर पर लगी मोहम्मद शमी की बाउंसर, अस्पताल में हुए भर्ती, हसीना हुईं परेशान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )