IPL 2023: आज इकाना स्टेडियम में पहली बार आमने-सामने होंगे लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से इस मुकाबले की शुरुआत होगी। पहली बार लखनऊ और बेंगलुरु इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। ये दोनों ही टीमें इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी।

इससे पहले सीजन के 15वें मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब लखनऊ को एक विकेट से जीत मिली थी। तेज गेंदबाज मार्क वुड की गैर मौजूदगी में लखनऊ का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है। वुड 15 अप्रैल के बाद से एक भी मैच नहीं खेल सके हैं और टीम को उनकी जल्द वापसी की उम्मीद है। वुड तीन मैच नहीं खेलने के बावजूद उनके लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके हैं।

Also Read: IPL फिर विवादों में: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने महिला से की अश्लीलता!, फ्रेंचाइजी ने लिया ये सख्त फैसला

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 में से सिर्फ 5 मैच जीते

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में अब तक आठ मैच खेले हैं। जिनमें से उसे पांच में जीत और तीन मैचों में हार मिली। LSG के अभी 10 अंक हैं। लखनऊ ने अपने पिछले मैच में पंजाब को हराया था। बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और नवीन उल हक हो सकते हैं। इनके अलावा केएल राहुल, रवि बिश्नोई और आवेश खान जैसे खिलाड़ी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 मैचों में से 4 जीते

Also Read: IPL फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के 6 खिलाड़ियों को दिया 50 करोड़ तक का ऑफर, इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ T-20 लीग खेलने की कही बात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस सीजन अब तक खेले गए 8 मैचों में 4 जीत और 4 में हार मिली है। टीम के पास 8 पॉइंट्स हैं। बेंगलुरु को अपने पिछले मैच में कोलकाता से हार मिली थी। कोलकाता के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा और डेविड विली हो सकते हैं। इनके अलावा विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )