क्रिकेटर शिवम दुबे ने गर्लफ्रैंड अंजुम खान ने रचाई शादी, दुआ मांगते Photo वायरल

स्पोर्ट्स: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने इन दिनों शादी कर ली है. शिवम ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से मुंबई में एक प्राइवेट समागम में शादी की है. इस बात की जानकारी शिवम दुबे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, जस्ट मैरिड 16-07-2021.’


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीरों में शिवम दुबे अपनी वाइफ अंजुम खान को अंगूठी पहना रहे हैं. एक फोटो में शिवम और अंजुम दुआओं में हाथ उठाए हुए हैं. आपको बता दें की शिवम आईपीएल-2021 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने आईपीएल के टलने तक 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 117.88 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए. हालांकि गेंदबाजी में वह फ्लॉप रहे. उनके नाम एक भी विकेट नहीं रहा. ओवरऑल शिवम दुबे ने आईपीएल में 21 मैच खेले हैं और 314 रन बनाए हैं.


shivam dube and anjum khan

shivam dube and anjum khan

shivam dube and anjum khan


shivam dube


शिवम दुबे ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच खेला था. उन्होंने अब तक 13 T20I और एक ODI खेला है. इस ऑलराउंडर के नाम T20I में 136.36 के स्ट्राइक रेट से 105 रन हैं. शिवम दुबे का सर्वाधिक स्कोर 54 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2019 में आया था. उन्होंने 30 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए थे. साथ ही साथ शिवम ने T20 इंटरनेशनल में पांच विकेट लिये हैं, लेकिन 10 से अधिक के इकॉनमी रेट से. उन्होंने नवंबर 2019 में नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. ये उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है.


Also Read: WTC 2021: 5 साल पहले जोफ्रा आर्चर ने विराट कोहली को लेकर की थी ये भविष्यवाणी, अब वायरल हो रहा ये ट्वीट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )