टेक्नोलॉजी: देश भर में फैले कोरोना महामारी के संक्रमण से लोग अपने-अपने घरों दुबके हुए हैं. घर में बंद लोगों के मनोरंजन का एकमात्र सहारा इंटरनेट है. वहीं, कोरोना काल में यूज़र्स को रिचार्ज संबंधी परेशानी न हो, इसके लिए रिलायंस जिओ की तरफ से राहत भरी खबर है. दरअसल, अपने यूजर्स को सुविधा देने के लिए रिलायंस जिओ ने बड़े ऑफर की घोषणा की है.
इसमें जिओ फोन के उपयोगकर्ताओं को हर माह 300 मिनट फ्री आउटगोइंग कॉल मिलेगी. इसके अलावा बाय वन गेट वन प्लान का ऑफर भी जारी किया है. इस ऑफर में जिओ फोन रिचार्ज पर उसी मूल्य का दूसरा रीचार्ज पैक मुफ्त दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, जिओ टेलीकॉम कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-प्रोफिटेबल आर्म रिलायंस फाउंडेशन के साथ पार्टनरशिप की है. इससे जिओ फोन यूज़र्स को मुफ्त कॉलिंग मिनट ऑफर किया जा सके.
आपको बता दें कि, कोरोना महामारी के दौरान जिओ फोन यूज़र्स रोज आउटगोइंग कॉल के लिए 10 मिनट फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं. मतलब साफ़ है कि अब इस सुविधा का फायदा पाते हुए यूज़र्स रोज 10 मिनट से ज़्यादा फ्री कॉलिंग नहीं कर सकते है.
Also Read: अब आरोग्य सेतु एप पर मिलेगी प्लाज्मा डोनर की लिस्ट, नया अपडेट लाने की तैयारी शुरू
Also Read: अब Gmail App से भी कर पाएंगे चैट, इन आसान स्टेप्स में करें इनेबल, जानें पूरी डिटेल्स
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )