बॉलिवुड: जब से कंगना रनौत का ट्वीटर अकाउंट बैन हुआ है, तब से वो इंस्टाग्राम के साथ साथ अब Koo एप पर काफी एक्टिव हो गईं हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। ट्वीटर छोड़कर कू ज्वाइन कर चुकी कंगना रनौत को अब ट्विटर पर उनके विचारों का विरोध करने वालों की याद सता रही है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ‘राष्ट्र-विरोधी’ उदारवादियों को कू ऐप से जुड़ने की सलाह तक दे डाली है।
कंगना ने किया ये पोस्ट
जानकारी के मुताबिक, कंगना ने पोस्ट करके कहा, ‘इस जगह (इंस्टाग्राम) में किसी भी बातचीत और विचारों के आदान-प्रदान की कोई गुंजाइश नहीं है। मुझे मेरे कपड़ों और स्किन में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं आपके दिमाग में झांकना चाहती हूं और इंटेलेक्ट करना चाहती हूं।”
कंगना आगे लिखती हैं, “हां, यह जगह प्रभावशाली और घरेलू बिजनेस करने वालों के लिए उपयोगी है और मैं उनके लिए खुश हूं। लेकिन ‘एंटी नेशनल लिब्रस’ मेरे जैम हैं। मैं उन्हें ध्वस्त करने के लिए पैदा हुई हूं। उन्हें याद करती हूं और यकीन है कि वे भी मुझे याद कर रहे हैं। क्योंकि वे गुपचुप तरीके से BDSM को प्यार करते हैं। मैं उन्हें जो सजा और और मीठे टॉर्चर देती थी, वे उससे प्यार करने लगे थे। Koo (भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) पर आ जाओ मेरे प्यारो, मैं आप सबको याद करती हूं।”
कंगना ने ये की थी पहली पोस्ट
बता दें कि ट्विटर से बैन होने के बाद कंगना रनौत ने पूर्ण रूप से भारतीय कू ज्वाइन करते हुए, अपनी पहली पोस्ट में कहा था, “सभी को नमस्कार …. वर्किंग नाइट्स यह #धाकड़ क्रू के लिए लंच ब्रेक है। अब कू क्यों नहीं? यह एक नई जगह है जिसे परिचित होने में समय लगेगा मगर भाड़े का घर भाड़े का होता है, अपना घर कैसा भी हो अपना होता है। अपनी जगह हमेशा आपकी होती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )