पीएम मोदी के खिलाफ ‘नेगेटिव कैंपेन’ के मुकाबले में कपिल मिश्रा चलाएंगे ‘मेरा पीएम, मेरा अभिमान’ अभियान

केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चलाये रहे ‘नेगेटिव कैंपेन’ के मुकाबले में आज दोपहर 3 बजे इंडिया गेट से ‘मेरा पीएम, मेरा अभिमान’ अभियान की शुरुआत करेंगे. इसकी जानकारी खुद कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी.

 

कपिल मिश्रा ने बताया कि आज यानि कि 11 नवंबर दोपहर 3 बजे इंडिया गेट के पास 107 मीटर लंबे तिरंगे के साथ सैकड़ों लोग इस अभियान के समर्थन में इकट्ठे होंगे. कपिल मिश्रा ने इस अभियान के लिए ‘मेरा पीएम, मेरा अभिमान’ नारा दिया है. उन्होंने बताया यह अभियान उन लोगों के लिए जवाब है जो मोदी के खिलाफ नकारात्मक अभियान चला रहे हैं. यह उन लोगों को भी एकजुट करेगा जो आप से अलग हो चुके हैं लेकिन राष्ट्र के लिए काम करना चाहते हैं.

 

 

 

कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्हें लगता है कि मोदी सरकार के चार साल के शासनकाल में भारत के शहरों में कोई बड़ा आतंकवादी हमला नहीं होना प्रधानमंत्री के कामकाज को दर्शाता है.

 

 

Also Read: RSS शाखाओं को बैन करेगी कांग्रेस, मैनिफेस्टो में प्रतिबंध लगाने का किया वादा

 

बता दें, कपिल मिश्रा की मां भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं और पूर्वी दिल्ली की मेयर भी रह चुकी हैं. केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाने के बाद आप में दरकिनार किए गए कपिल की नजदीकियां फिर से भाजपा नेताओं से हो गयीं है.

 

Also Read: पिता की हार का बदला लेने उतरी भाजपा की यह मुस्लिम महिला प्रत्याशी

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )