केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चलाये रहे ‘नेगेटिव कैंपेन’ के मुकाबले में आज दोपहर 3 बजे इंडिया गेट से ‘मेरा पीएम, मेरा अभिमान’ अभियान की शुरुआत करेंगे. इसकी जानकारी खुद कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी.
कपिल मिश्रा ने बताया कि आज यानि कि 11 नवंबर दोपहर 3 बजे इंडिया गेट के पास 107 मीटर लंबे तिरंगे के साथ सैकड़ों लोग इस अभियान के समर्थन में इकट्ठे होंगे. कपिल मिश्रा ने इस अभियान के लिए ‘मेरा पीएम, मेरा अभिमान’ नारा दिया है. उन्होंने बताया यह अभियान उन लोगों के लिए जवाब है जो मोदी के खिलाफ नकारात्मक अभियान चला रहे हैं. यह उन लोगों को भी एकजुट करेगा जो आप से अलग हो चुके हैं लेकिन राष्ट्र के लिए काम करना चाहते हैं.
𝗠𝗲𝗿𝗮 𝗣𝗠 𝗠𝗲𝗿𝗮 𝗔𝗯𝗵𝗶𝗺𝗮𝗮𝗻
11 𝗡𝗼𝘃𝗲𝗺𝗯𝗲𝗿
3:00 𝗽𝗺
𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝗚𝗮𝘁𝗲𝗬𝗼𝘂 𝗮𝗿𝗲 𝗶𝗻𝘃𝗶𝘁𝗲𝗱 pic.twitter.com/CraEzOPFCS
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 10, 2018
कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्हें लगता है कि मोदी सरकार के चार साल के शासनकाल में भारत के शहरों में कोई बड़ा आतंकवादी हमला नहीं होना प्रधानमंत्री के कामकाज को दर्शाता है.
साढ़े चार साल में दिल्ली मुंबई हैदराबाद गुवाहाटी जैसे शहरों में एक भी आतंकी हमला नहीं
हमें गर्व हैं#MeraPMmeraAbhimaan
आज 3 बजे इंडिया गेट पर
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 11, 2018
Also Read: RSS शाखाओं को बैन करेगी कांग्रेस, मैनिफेस्टो में प्रतिबंध लगाने का किया वादा
बता दें, कपिल मिश्रा की मां भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं और पूर्वी दिल्ली की मेयर भी रह चुकी हैं. केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाने के बाद आप में दरकिनार किए गए कपिल की नजदीकियां फिर से भाजपा नेताओं से हो गयीं है.
Also Read: पिता की हार का बदला लेने उतरी भाजपा की यह मुस्लिम महिला प्रत्याशी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )