ड्रग केस में करण जौहर को NCB का नोटिस, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली

बॉलीवुड: करण जौहर की पार्टी वीडियो जो पिछले साल 2019 को खुद करण ने शूट की थी. बताया जा रहा था कि इस वीडियो के चलते एनसीबी ने करण को नोटिस भेजा है. इस नोटिस में करण से उन सभी पार्टीज की डिटेल्स मांगी गई है. इस वीडियो में करण जौहर को लेकर हंगामा मचा हुआ है कि उन्होंने पार्टी में ड्रग्स सर्व करवाई थी. एनसीबी के इस नोट‍िस के बाद से ही करण जौहर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.


करण जौहर की इस वीडियो पर यूज़र्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. यही नहीं पिछले दिनों करण ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे. एक यूजर ने ल‍िखा, ‘कॉफी व‍िद एनसीबी, ये करण जौहर के घटिया शो से ज्‍यादा मजेदार होगा.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने ल‍िखा, ‘अरे वाह, तुम भले ही पावरफुल होगे लेकिन याद रखना सारी तकतों के बावजूद एक द‍िन आता है जब अपने पापों का हिसाब देना पड़ता है.’


आपको बता दें क‍ि, करण की वायरल हो रही इस वीडियो पर उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि उनके पार्टी में ड्रग्‍स का इस्‍तेमाल नहीं किया गया है और ऐसी बातें पूरी तरह झूठी हैं. वहीं एनसीबी द्वारा जारी नोटिस के बाद खबर सामने आ रही है कि करण जौहर ने अपने वकील के जरिए एजेंसी को अपना जवाब भेजा है.


https://twitter.com/RJWRITES07/status/1339828063920508929?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1339828063920508929%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-karan-johar-gets-trolled-after-get-notice-by-anti-drugs-agency-noddv-3381633.html

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘एनसीबी ने फिल्म मेकर करण जौहर को नोटिस भोजा है, जिसमें उनके द्वारा आयोजित की गई पार्टिज की डीटेल्स मांगी गई हैं. उनसे कहा गया है कि वो अपनी प्रतिक्रिया भेंजे और इसके समर्थन में कागजात/इलेक्ट्रोनिक सबूत भी पेश करें, उस वीडियो को लेकर जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसकी शिकायत मनिदंर सिंह सिरसा ने की थी’.


Also Read: TMKOC: सिजलिंग पोज में नजर आईं तारक की पत्नी ‘अंजली भाभी’, पीली साड़ी में दिखा देशी अवतार


Also Read: PHOTOS: ब्लू साड़ी में सुरभि चंदना ने ढाया कहर, फैंस बोले- ‘आसमां की परी’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )