कुशीनगर जाली नोट केस: आरोपी औरंगजेब का कांग्रेस से भी कनेक्शन, अजय लल्लू संग सामने आई तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) जिले में जाली नोट के कारोबार से जुड़े मामले (Fake Currency Case) की जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे मामले में कई और नाम सामने आ रहे हैं। सपा नेता के बाद अब कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) का इस मामले में नाम जुड़ गया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी मीर औरंगजेब और रफी खान उर्फ बबलू के साथ कांग्रेस नेता अजय लल्लू के कई फोटो पुलिस के हाथ लगे हैं। ऐसे में इन फोटोज को आधार बनाते हुए पुलिस कांग्रेस नेता की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए नोटिस जारी कर पूछताछ करेगी।

एसपी ने कहा- अजय लल्लू को भेजेंगे नोटिस

एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि अजय लल्लू की भूमिका संदिग्ध लग रही है। उनके खिलाफ जांच शुरू करा दी गई है। जेल भेजे गए आरोपियों के साथ उनका फोटो मिला है और उनको बचाने के लिए वे प्रयास कर रहे हैं। नोटिस जारी कर उनसे पूछताछ की जाएगी।

Also Read: UP: रोटी पर थूकने और जूस में पेशाब मिलाने वालों पर भड़कीं साध्वी प्राची, बोलीं- ऐसे लोगों का एनकाउंटर किया जाए

दरअसल, पुलिस ने तमकुही राज से सपा नेता रफी खान समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक ये सभी जाली नोट, मसाला तस्करी और पशु तस्करी से जुड़े रहे हैं। राजनीतिक दलों से जुड़े इन आरोपियों के पकड़े जाने का मामला पूरे सूब में सुर्खियों में है। आरोपियों का पक्ष लेते हुए कुछ नेता न्यायिक जांच की मांग कर चुके हैं।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने भी एक्स और फेसबुक पर पोस्ट की। एक पोस्ट में उन्होंने पुलिस को राबिनहुड बताते हुए सवाल खड़े किए तो दूसरी पोस्ट में आरोपियों के पैर में लगी चोट का जिक्र करते हुए दो वीडियो भी साझा किए और डीजीपी से सवाल किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )