उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिला मुख्यालय पर तैनात महिला थाने की दारोगा पर दबंगई करने का आरोप लगा है। सब इंस्पेक्टर शालिनी सिंह कुछ दिनों पहले ही महिला थाने में तैनात हुई हैं। सब इंस्पेक्टर शालिनी सिंह को अक्सर जिले की सड़कों पर वाहन चेकिंग करते हुए देखा जाता है। उनकी एक तस्वीर फेसबुक पर वायरल कर दबंगई करने का आरोप लगाया गया है।
एसपी आकाश तोमर ने बताई हकीकत
दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस वाहनों की सघन जांच कर रही है। बीते कई दिनों से सब इंस्पेक्टर शालिनी सिंह शहर के विभिन्न चौराहों पर अपनी टीम के साथ चेकिंग करती नजर आईं। ऐसे में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें वह एक युवक का कॉलर पकड़ते हुए नजर आ रहीं थी। इस फोटो के वायरल होने के बाद शालिनी सिंह पर आम लोगों के साथ दबंगई करने का आरोप लगने लगा।
Also Read: मथुरा: ड्यूटी जा रही महिला सिपाही पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर
लेकिन इस मामले में एसपी आकाश तोमर ने बताया कि महिला एसआई गाड़ियों की जांच में जुटी थी। एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक वहां से गुजर रहे थे। एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब युवकों को रोकने की कोशिश की तो युवक ने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी, जिसके बाद महिला एसआई ने युवक को पकड़ने की कोशिश की।
फोटो वायरल करने वाले युवक ने मांगी माफी
एसपी आकाश तोमर ने बताया कि कि किसी भी आम पब्लिक के साथ कोई भी बदतमीजी नहीं की गई है, कुछ असामाजिक तत्व पुलिस की कार्रवाई को प्रभावित करने के लिए इस तरह से फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से गलत न्यूज फैला रहे हैं।
Also Read: CM योगी की सुरक्षा में जा रही पुलिस की स्कॉर्पियो पलटी, ड्राइवर की मौत और 2 इंस्पेक्टर घायल
उधर, इस पूरे मामले में सब इंस्पेक्टर शालिनी सिंह ने बताया कि जिस युवक ने फेसबुक के जरिए उनकी फोटो वायरल की है उसने थाने में आकर उनसे मुलाकात भी की और फेसबुक पर माफी भी मांगी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )