लता मंगेशकर की सलामती के लिए यूज़र्स ने माँगी दुआ, इस बीमारी के चलते ICU में हैं एडमिट

बॉलीवुड: ‘भारत की कोकिला’ कही जाने वाली इंडस्ट्री की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. बात दरअसल यह है कि लता मंगेशकर को सांस लेने में परेशानी और सीने में खून का जमाव होने की शिकायत के चलते सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टर्स का कहना यह है कि वह काफी ठीक हैं. उनकी टीम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “लता मंगेशकर जी को सीने में खून का जमाव होने की शिकायत केचलते एतिहातन भर्ती कराया गया. उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए अधिक संक्रमण को रोकने के लिए समय पर एंटीबायोटिक दवाएं दी गईं. ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनकी जांच चल रही है. वह स्थिर हैं और ठीक हो रही है.”


लता मंगेशकर के चाहने वालों की संख्या करोड़ो में है, जो उनके गानों से ही नहीं उनकी जिंदगी से भी काफी प्रभावित होते हैं. ट्विटर पर उनके चाहने वाले लगातार ट्वीट कर रहें हैं और साथ ही उनकी सलामती की दुआ भी मांग रहें हैं. लता मंगेशकर के फैंस उन्हें ‘गेट वेल सून’ लिखकर लगातार टवीट पर ट्वीट करते जा रहे हैं. दरअसल, लता मंगेशकर को ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे भर्ती कराया गया. लता जी की आवाज़ इतनी प्यारी है कि उनके फैंस उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हैं. उनकी टीम ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया. स्वर साम्राज्ञी ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. वर्ष 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया था. उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकार्ड कराए हैं.





https://twitter.com/NamrataWakhloo/status/1193882005827538945?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1193882005827538945&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fpeople-prayed-on-social-media-for-lata-mangeshkar-said-get-well-soon%2F595712


Also Read: BOX OFFICE पर जारी ‘बाला’ की धुआंधार कमाई, 3 दिन में कमाए इतने करोड़


लता जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को हुआ था. लता मंगेशकर को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा दादा साहब फाल्के पुरस्कार और फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया है. उन्होंने साल 1948 से 1974 के बीच 25 हजार से अधिक गाने गाए. वर्ष 1974 में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस ने उन्हें इतिहास में सबसे अधिक गाने गाकर रिकार्ड दर्ज करवाने वाले कलाकार के रूप में स्थान दिया.


Also Read:Video: सुहागरात की सेज पर शर्लिन चोपड़ा ने दिए बोल्ड पोज़, दुल्हन की तरह सजी दिखीं एक्ट्रेस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )