अगर क्रिसमस को बनाना है हमेशा के लिए यादगार तो जायें ये जगह

2018 Christmas Day: क्रिसमस का इंतज़ार हर साल पूरी दुनिया को बेसब्री से रहता है. क्रिसमस साल के आखिरी हफ्ते में 25 दिसंबर को मनाया जाता है लेकिन इसकी धूम पूरे हफ्ते रहती है. इस समय छुट्टियों का दौर भी होता है तो ऐसे में लोग घूमने का प्लान भी करते हैं. लेकिन आपका क्रिसमस सेलिब्रेशन यादगार बन जाए इसके लिए ये जानना जरुरी है कि क्रिसमस के दौरान घूमने का सबसे बेहतरीन जगह कौन है.

 

अगर आपको प्राकृतिक खूबसूरती लुभाती है तो शिलॉग में क्रिसमस मनाने का अपना मजा है. यहां की लुभावनी प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को बहुत लुभाती हैं. यहां के बगीचे, झरने और पहाड़ आपकी क्रिसमस सेलिब्रेशन को खास बना देते हैं.

 

Related image

 

क्रिसमस की तैयारियां गोवा में महीनों पहले से होती है. गोवा खासतौर पर युवाओं को काफी आकर्षित करती है. यहां के डिस्को, पब और खूबसूरत बीच बरबस टूरिस्ट को अपनी और खींचते हैं. गोवा में क्रिसमस के मौके पर बड़े-बड़े कलाकारों के म्यूजिक कंसर्ट भी होते हैं.

 

Image result for christmas celebration

 

Also Read : इस बैंक में चाहिए लोन तो उतारने होंगे कपड़े

 

क्रिसमस सेलिब्रेशन, धर्मशाला और मैक्लॉडगंज में भी मनाने का अपना ही आनंद हैं. यहाँ कम बजट में पहाड़ों की प्राकृतिक खूबसूरती के बीच क्रिसमस मना सकते हैं. यहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ जा सकते हैं.

 

Image result for christmas celebration in orphanage

 

क्रिसमस के लिए पुड्डुचेरी भी बेस्ट ऑप्शन है. यहां बेहद शानदार तरीके से क्रिसमस मनाया जाता है. क्रिसमस के दिनों में इस शहर की रौनक देखते बनती है. दूर-दराज से लोग अपने परिवार संग यहां क्रिसमस मनाने आते हैं.

 

Related image

 

Also Read : पॉर्नहब का खुलासा, इस देश में देखी जाती है सबसे ज्यादा पॉर्न Video

 

क्रिसमस के मौके पर आप केरल का भी प्लान कर सकते हैं. यहां की गलियां दुल्हन की तरह सजाई जाती हैं. यहां कई ऐतिहासिक चर्च हैं जहां सुबह से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है और लोग यीशु से प्राथना करते हैं.

 

Also Read : अगर सेक्स के बाद आप भी नहीं करते ये तीन काम तो जल्द टूट जाएगा आपका रिश्ता

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )