यूपी के मिर्जापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, खराब मौसम की वजह से लगातार कहीं ना कहीं बिजली गिरने की खबरें सामने आ रही है. मामला मिर्जापुर जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के फतहां स्थित पुलिस अधीक्षक आवास पर बुधवार की दोपहर बिजली गिरने से मीडिया सेल में कार्य कर रहा एक सिपाही अचेत हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति, सीओ सिटी प्रभात राय मौके पर पहुंच कर सिपाही का हाल जाना.
अचेत हुआ सिपाही
जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर जिले में एसपी आवास में ही मीडिया सेल का कार्यालय है. बुधवार को दोपहर में बारिश हो रही थी. मीडिया सेल में कर्मचारी कार्य कर रहे थे. इस दौरान बिजली गिरी. बिजली गिरने पर मीडिया सेल में कार्य कर रहे सिपाही आशीष कुमार यादव (28) निवासी आजमगढ़ अचेत हो गए. उस समय आशीष कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे थे. इस दौरान बिजली गिरने से कप्यूटर का यूपीएस जल गया. माउस फट गया. झटके से आशीष कपकपी होने लगी. वह अचेत हो गए.
सिपाही का हाल जानने पहुंचे जिले के अफसर
मीडिया सेल प्रभारी नीरज पाठक अन्य सिपाहियों के साथ आनन-फानन में उनको उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल लेकर आए. जहां उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ. शाम साढ़े चार बजे डिस्चार्ज कर दिया गया. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति, सीओ सिटी प्रभात राय मौके पर पहुंच कर सिपाही का हाल जाना.
Also Read : कभी तू जूली लगती है, कभी तू चांदनी लगती है…गाने पर महराजगंज के CO का वीडियो वायरल, SP ने बैठाई जांच