कई बार देखा जाता है कि पुलिस कर्मियों और लोगों के बीच ड्यूटी के दौरान बहस हो जाती है। दरअसल, मामला हरदोई जिले का है, जहां सिपाही द्वारा लाइनमैन की पिटाई करने पर गुस्साए लाइनमैन ने कई गांवों की बिजली उड़ा दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा देते हुए बिजलीकर्मियों को शांत कराया। तब कही जाकर बिजली आपूर्ति शुरू की।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले के कछौना कस्बे के पुराने पावर हाउस पर तैनात संविदा लाइनमैन अनिल कुमार रविवार को कलौली गांव से फॉल्ट ठीक करने के बाद कस्बे में चौराहे पर एक जगह फॉल्ट ठीक करने जा रहा था। इसी दौरान मौजूद कोतवाली के एक सिपाही ने उसे रोक लिया। उसने परिचय दिया, लेकिन सिपाही ने उसकी एक न सुनी और उसके साथ मारपीट कर दी। आस पास के लोगों ने उसे किसी तरह बचाया।
थानाध्यक्ष की रिक्वेस्ट पर शुरू की बिजली
इधर लाइनमैन के साथ मारपीट की जानकारी मिलने पर बिजली कर्मियों ने पॉवर हाउस के सभी फीडर व कस्बा समेत क्षेत्र के 246 गांवों की आपूर्ति बाधित कर दी। इसके साथ ही पॉवर हाउस पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बिजली कर्मियों ने सिपाही पर कार्रवाई की मांग की। बिजली कर्मियों ने सिपाही पर कार्रवाई की मांग की। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज सिंह पुलिस बल के साथ पावरहाउस पहुंचे और नाराज बिजली कर्मियों को किसी तरह से समझाया बुझाया। तब जाकर बिजली वापस आ सकी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )