पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आठ लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। इस बीच बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस दलितों को मतदान करने से रोक रही है। इस मामले में सतीश चंद्र मिश्रा ने चुनाव आयोग से यूपी पुलिस की शिकायत भी की है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से हड़कंप
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया हैकि दलित बाहुल्य इलाकों में पुलिस ज्यादती कर रही है, यहां दलितों को वोट डालने से रोका जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल है। बसपा महासचिव ने चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत की है।
Also Read: इटावा: बिना परमिशन नुक्कड़ सभा कर रहे थे BJP नेता, दारोगा ने रोका तो समर्थकों संग कर दी पिटाई
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला ने आरोप लगाया है कि वो बसपा (हाथी) को वोट डालने गई थी, लेकिन उससे भाजपा(कमल) का बटन दबवाकर पर्ची पकड़ा दी गई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )