Lok Sabha Election 2024: मथुरा से हेमा मालिनी ने भरा नामांकन, कहा- इस बार बचे काम को पूरा कराने की करूंगी कोशिश

उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हेमा मालिनी (Hema Malini) ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन के बाद हेमा मालिनी काफी खुश नजर आईं। वह बीजेपी से तीसरी बार प्रत्याशी हैं।

अबकी बार लोगों के हित में कई परियोजनाएं होंगी शुरू

इस मौके पर उन्होंने कहा कि तीसरी बार मथुरावासियों की सेवा करने का अवसर मिलने से बेहद खुश हूं। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि जो काम मेरे सांसद रहते 2 कार्यकाल में पूरे नहीं हो पाए, इस बार उन्हें पूरा कराने की पूरी कोशिश करूंगी। अबकी बार लोगों के हित में कई नई परियोजनाएं शुरू होंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां के लोगों की हर संभव मदद करेंगे।

वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वे यहां नामांकन करने आई हैं। कौन, क्या कह रहा उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने हेमा मालिनी पर लगातार तीसरी बार भरोसा जताया है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: सपा ने मेरठ सीट पर फिर बदला प्रत्याशी, सुनीता वर्मा को दिया टिकट, अतुल प्रधान बोले- दूंगा इस्तीफा

नामांकन से पहले बुधवार को हेमा मालिनी ने यमुना का पूजन किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कहा था कि वह हर बार की तरह इस बर भी नामांकन से पहले यमुना पूजन के लिए आईं हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को व्यस्तता रहेगी। यही वजह है कि एक दिन पहले ही पूजा की है। पूजा करने के बाद काफी सुकून मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने यमुना जी से वादा किया है कि हम उन्हें साफ करेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )