UP: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओपी राजभर का बड़ा दावा, मदरसा बोर्ड को भंग करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो मदरसे मानकों के अनुरूप काम कर रहे हैं, वो चलते रहेंगे। हाईकोर्ट ने धार्मिक शिक्षा देने वाले मदरसों के संबंध में निर्णय दिया था। इन मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों और शिक्षकों को आसपास के अन्य स्कूलों में समायोजित किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी यूपी सरकार

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मदरसा बोर्ड के मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी और अपना पक्ष रखेगी। दरअसल, बीते दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मदरसा बोर्ड को अवैध बताते हुए इसे भंग करने का आदेश दिया था। अब इस मामले में यूपी सरकार हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेगी।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: सपा ने मेरठ सीट पर फिर बदला प्रत्याशी, सुनीता वर्मा को दिया टिकट, अतुल प्रधान बोले- दूंगा इस्तीफा

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। वहीं, समाजवादी पार्टी द्वारा मेरठ और बागपत में बार-बार प्रत्याशी बदलने और रामपुर में नामांकन को लेकर हुए घमासान पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सपा हमारी मदद कर रही है। बीजेपी प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: मथुरा से हेमा मालिनी ने भरा नामांकन, कहा- इस बार बचे काम को पूरा कराने की करूंगी कोशिश

इस दौरान राजभर ने कांग्रेस द्वारा अमेठी और रायबरेली में प्रत्याशी घोषित न करने को लेकर कहा कि वो जानते हैं कि हां से जीत नहीं मिलने वाली है इसलिए अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं कर सके हैं। इन दोनों सीटों पर भी भाजपा ही जीत दर्ज करेगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )