माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत के बाद से ही उनके गाजीपुर स्थित आवास पर शोक जताने वालों की लाइन लगी हुई है। रविवार की रात से बड़े नेताओं के आने की खबर से ही समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स भी बढ़ा दी गई है। वहीं, सोमवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) व राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव भी मुख्तार के मुहम्मदाबाद स्थित आवास पर पहुंचे।
मुख्तार के बड़े भाई से की मुलाकात
सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव व राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव सोमवार को सीधे मुहम्मदाबाद के कालीबाग स्थित कब्रिस्तान पहुंचे, जहां मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ाया। इसके बाद वह मुख्तार अंसारी के फाटक पर पहुंचे। यहां कुछ वक्त बिताने के बाद वह मुख्तार के बड़े भाई से मिलने के लिए मस्जिद के लिए निकल गए।
गाजीपुर-सपा नेता धर्मेंद्र यादव पहुंचे मुहम्मदाबाद
➡मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिले धर्मेंद्र यादव
➡मीडिया से 4 बजे बात करेंगे धर्मेंद्र यादव
➡गाजीपुर के एक होटल में करेंगे प्रेसवार्ता#Ghazipur @MPDharmendraYdv pic.twitter.com/sz5CpzgcA9— mahendra yadav 🇮🇳 (@MahendrakumarY) April 1, 2024
इस दौरान मुख्तार के फाटक के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। मुख्तार अंसारी परिवार से मिलने के बाद शाम को ही जिला मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी। बता दें कि इससे पहले रविवार की देर रात एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी गाजीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की।
Also Read: UP: पल्लवी पटेल की खुली चुनौती, बोलीं- मैं सपा नहीं, गठबंधन की विधायक, अखिलेश को जो करना है…कर लें
इस दौरान ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के इस तरह जेल में मौत होने पर सवाल उठाए। साथ ही मुख्तार के बेटे व अन्य परिजनों को सांत्वना भी दी। ओवैसी के गाजीपुर में अंसारी परिवार से मुलाकात ने समाजवादी पार्टी में हलचल बढ़ा दी थी। यही वजह है कि अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव भी मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे।
पूर्व विधायक जनाब मुख़्तार अंसारी जी के निधन के उपरांत उनके आवास फाटक पहुंचकर सपा के पूरर्व सांसद श्री धर्मेंद्र यादव जी परिजनों से मुलाक़ात कर शोक संवेदना प्रकट किये.@MPDharmendraYdv @samajwadiparty #MukhtarAnsari #Mukhtar pic.twitter.com/LBSVtExEBc
— Jaysingh Pratap Yadav (@JaysinghYa) April 1, 2024
बता दें कि धर्मेंद यादव के मुख्तार अंसारी के घर जाने की खबर सामने आने के बाद एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार ने सपा पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अभी तक मुख्तार अंसारी के घर क्यों नहीं गए? जब ओवैसी जी मुख्तार के घर गए, तब अखिलेश दिखावे के लिए अपने भाई धर्मेंद्र यादव को उनके घर भेज रहे। ये राजनीतिक स्टंट सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम वोट के लिए है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )