UP: सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने माफिया मुख्तार अंसारी की कब्र पर चढ़ाया फूल, आवास पहुंचकर जताया शोक

माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत के बाद से ही उनके गाजीपुर स्थित आवास पर शोक जताने वालों की लाइन लगी हुई है। रविवार की रात से बड़े नेताओं के आने की खबर से ही समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स भी बढ़ा दी गई है। वहीं, सोमवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) व राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव भी मुख्तार के मुहम्मदाबाद स्थित आवास पर पहुंचे।

मुख्तार के बड़े भाई से की मुलाकात

सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव व राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव सोमवार को सीधे मुहम्मदाबाद के कालीबाग स्थित कब्रिस्तान पहुंचे, जहां मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ाया। इसके बाद वह मुख्तार अंसारी के फाटक पर पहुंचे। यहां कुछ वक्त बिताने के बाद वह मुख्तार के बड़े भाई से मिलने के लिए मस्जिद के लिए निकल गए।

इस दौरान मुख्तार के फाटक के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। मुख्तार अंसारी परिवार से मिलने के बाद शाम को ही जिला मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी। बता दें कि इससे पहले रविवार की देर रात एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी गाजीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की।

Also Read: UP: पल्लवी पटेल की खुली चुनौती, बोलीं- मैं सपा नहीं, गठबंधन की विधायक, अखिलेश को जो करना है…कर लें

इस दौरान ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के इस तरह जेल में मौत होने पर सवाल उठाए। साथ ही मुख्तार के बेटे व अन्य परिजनों को सांत्वना भी दी। ओवैसी के गाजीपुर में अंसारी परिवार से मुलाकात ने समाजवादी पार्टी में हलचल बढ़ा दी थी। यही वजह है कि अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव भी मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे।

बता दें कि धर्मेंद यादव के मुख्तार अंसारी के घर जाने की खबर सामने आने के बाद एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार ने सपा पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अभी तक मुख्तार अंसारी के घर क्यों नहीं गए? जब ओवैसी जी मुख्तार के घर गए, तब अखिलेश दिखावे के लिए अपने भाई धर्मेंद्र यादव को उनके घर भेज रहे। ये राजनीतिक स्टंट सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम वोट के लिए है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )