Home Politics Lok Sabha Election 2024: वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, PM...

Lok Sabha Election 2024: वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, PM मोदी को लेकर कही ये बात

Hemangi Sakhi

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है। इस सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, उनके सामने देश की पहली महिला किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी (Hemangi Sakhi) को चुनावी मैदान में उतारा गया है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने उन्हें यहां से टिकट दिया है। हिमांगी सखी 12 अप्रैल को वाराणसी पहुंचेंगी और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार का आगाज करेंगी।

हमारा प्रयास सरकार के कानों तक पहुंचे बात

इसको लेकर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने का कि पूरे देश में किन्नर समाज की स्थिति दयनीय है। किन्नर समाज के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की गई है। किन्नर समाज अपनी बात लोकसभा और विधानसभा में कैसे रखेगा? किन्नर समाज का नेतृत्व कौन करेगा? किन्नर समाज की भलाई के लिए मैंने धर्म से राजनीति की ओर रुख किया है।

Also Read: UP: पूर्व डीजीपी विजय कुमार पत्नी संग भाजपा में शामिल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिलाई सदस्यता

उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नहीं हैं, उन्होंने भी धर्म का काम किया है। हमारा प्रयास सिर्फ इतना ही है कि हमारी बात सरकार के कानों तक पहुंचे। इसीलिए वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

किन्नर समाज के लिए आरक्षित करनी होगी सीट

महामंडलेश्वर ने कहा कि सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है। हम इसकी सराहना करते हैं, बेटियां जगतजननी का स्वरूप हैं लेकिन सरकार अर्द्धनारीश्वर को भूल गई। यह नारा हम भी सुनना चाहते हैं, वह दिन कब आएगा? केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडर पोर्टल जारी कर दिया लेकिन क्या किन्नरों को इसके बारे में पता है। जो सड़क पर भीख मांग रहे हैं, उनको पता ही नहीं है कि उनके लिए कोई पोर्टल भी है।

Also Read: गाजीपुर: माफिया मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, बोले- मेरी मांग है जांच हो और सच्चाई सामने आए

हिमांगी सखी ने सवाल किया कि जब सरकार ने पोर्टल जारी किया तो इसका प्रचार क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि किन्रर बोर्ड बनाने से कुछ नहीं होता है। सरकार को किन्नर समाज के लिए सीट आरक्षित करनी होगी, तभी स्थितियां बदलेंगी। आज बीजेपी सरकार ने किन्नरों के लिए अपने दरवाजे खुले रखे होते तो शायद महामंडलेश्वर हेमागी सखी को यह कदम नहीं उठाना पड़ता।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने किन्नरों को मुख्य धारा में लाने के लिए और अपनी बात समाज के सामने रखने के लिए मुझे प्रत्याशी घोषित किया है। यह पहल देश की हर राजनीतिक पार्टी को करनी होगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange