Lok Sabha Election 2024: यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 12.33% वोटिंग

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के छठवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस चरण के लोकसभा चुनाव में 162 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें 146 पुरुष और 16 महिला उम्मीदवार हैं। 2.70 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं, सुबह 9 बजे तक यानी 2 घंटे में 12.33% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा अंबेडकरनगर में 14.61% और सबसे कम फूलपुर में 7.45% वोटिंग हुई।

उधर, समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से 2 घंटे में 25 से ज्यादा शिकायतें की हैं। ज्यादातर शिकायतें ईवीएम से जुड़ी हुई हैं। प्रयागराज में ईवीएम खराब हो गई है। अंबेडकरनगर में 116 साल की बुजुर्ग महिला बग्घी से पोलिंग बूथ पर पहुंची और वोट डाला।

Also Read: 7 साल की सज़ा पर रोक, ज़मानत मंजूर…आज़म खान और उनके परिवार को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत

आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि प्रशासन बुजुर्ग वोटर्स को मतदान करने से रोक रहा है। यूपी में आज सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान हो रहा है।

Also Read: यूपी में OBC आरक्षण में मुस्लिमों की होगी समीक्षा, सीएम योगी के दांव से मचा सियासी घमासान

बता दें कि 9वीं बार सांसद बनने के लिए मेनका गांधी सुल्तानपुर से मैदान में हैं। डुमरियागंज से जगदंबिका पाल 5वीं बार सांसद बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। बाहुबली राजा भैया और धनंजय सिंह के असर वाली सीटों पर भी वोटिंग है। धनंजय सिंह भाजपा के लिए चुनाव कैंपेन करते रहे, जबकि राजा भैया ने सपा को समर्थन दिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)