लखनऊ: CM योगी ने 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- आने वाले समय में 1 करोड़ नौकरियां देने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में आयुष विभाग के अंतर्गत यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (Homeopathic Pharmacist) को नियुक्ति-पत्र वितरित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने 6 साल में 6 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां दी हैं। आने वाले समय में हम 1 करोड़ नई नौकरियां देने की तैयारी कर रहे हैं।

38 लाख करोड़ के निवेश से युवाओं को मिलेगा रोजगार

सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में युवा नौकरियों से वंचित रहते थे। नौकरियां आती थीं, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते एक ही वर्ग के लोगों को मिल जाती थी। ये अन्याय हमनें खत्म कर दिया है। ये वही यूपी है, जहां पहले अराजकता और गुंडागर्दी थी। लेकिन अब ना सिर्फ निवेश बढ़ रहा है बल्कि युवाओं को नौकरी भी मिल रही है। उत्तर प्रदेश में 38 लाख करोड़ का निवेश, जिस दिन धरातल पर उतरेगा, उस दिन एक करोड़ से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Also Read: अब त्योहारों में उपहार स्वरूप चीन का प्रोडक्ट नहीं, बल्कि यूपी का ओडीओपी दिया जाता है: योगी

आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और यूनानी में करियर का अच्छा मौका

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबंधित करते हुए कहा कि आयुष के क्षेत्र में आज बहुत संभावना है। आयुष को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए बहुत काम किए जा रहे हैं। एक वक्त था जब लोग आयुर्वेद नेचुरोपैथी और यूनानी में करियर बनाने से हिचकते थे लेकिन अब यहां करियर का काफी अच्छा मौका है।

वहीं, अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद सीएम योगी ने उनसे कहा कि अगर आपका व्यवहार मरीजों के लिए सद्भावपूर्ण होगा तो मरीज जल्दी ठीक हो जाएंगे। दवा के साथ ही मरीजों की दुआ भी आपको लगेगी। आपको किसी मरीज को दुखी करके उसकी बद्दुआ से बचना चाहिए।

Also Read: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का 85 फीसदी से अधिक का काम पूरा, साल के अंत तक शुरू हो जाएंगी यातायात सेवाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कैबिनेट ने योग प्राकृतिक चिकित्सा की डिग्री को मान्यता दी है। आयुष विश्वविद्यालय और निदेशालय के जरिए इसमें तकनीकी डिग्री डिप्लोमा के लिए दिये जाने के कार्य हो रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )