मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने मनाया विज्ञान दिवस समारोह

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी “फ्रंटियर्स इन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड मैटेरियल साइंसेज फॉर सस्टेनेबल डेवलेपमेंट” के अंतर्गत यांत्रिक अभियंत्रण विभाग एवं विज्ञान भारती, गोरक्ष प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विज्ञान भारती, पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री आशुतोष सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय), वाराणसी के यांत्रिक अभियंत्रण विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप कुमार ने विशेष व्याख्यान दिया।

Also Read गोरखपुर की रागिनी ने भोजपुरी रैप से रचा इतिहास, हनी सिंह के साथ दिया सुपरहिट ट्रैक

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय मिश्रा ने दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और इसे अपने पाठ्यक्रम एवं दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि श्री आशुतोष सिंह ने विज्ञान दिवस के महत्व, विज्ञान भारती की उपलब्धियों और उत्तर प्रदेश में इसके कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने गोरक्ष प्रांत में संचालित विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी दी और विद्यार्थियों को नवाचार एवं वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।

Also Read सोशल मीडिया पर हुआ प्यार शादीशुदा महिला बच्चे संग किशोर के घर पहुंची, पुलिस ने समझाकर भेजा वापस

मुख्य वक्ता प्रो. संदीप कुमार ने “सोबोलेव स्पेस फॉर फाइनाइट एलिमेंट मेथड” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने सोबोलेव स्पेस के महत्व को साझा किया एवं फाइनाइट एलिमेंट मेथड के क्षेत्र में प्रशिक्षण और सेवायोजन की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने युवाओं में अपार ऊर्जा की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें केवल केंद्रित होकर सही दिशा निर्देश देने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के अंत में श्री आशुतोष सिंह और प्रो. संदीप कुमार ने विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन के लिए यांत्रिक अभियंत्रण विभाग की सराहना की। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के प्रति रुचि बढ़ाने वाला बताया, जो कि राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। इस कार्यक्रम में विभाग के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की। साथ ही, विभागाध्यक्ष सहित समस्त शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

Also Read एम्स करेगा पर्यावरण और व्यावसायिक कारक संबंधित बीमारियो पर अनुसंधान

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं