Home Business Mahakumbh 2025: इंडिगो एयरलाइंस के CEO ने संगम में लगाई डुबकी, कहा-...

Mahakumbh 2025: इंडिगो एयरलाइंस के CEO ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- शब्दों में नहीं बयां की जा सकती महाकुंभ की ऊर्जा

Indigo Airlines CEO

भारत के सबसे भव्य आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की दिव्यता न केवल देशवासियों को, बल्कि दुनिया भर के श्रद्धालुओं को भी आकर्षित कर रही है। विदेशी नागरिक बड़ी संख्या में कुंभ में पहुंच रहे हैं, ताकि वे अध्यात्म की गहराइयों को महसूस कर सकें। हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के सीईओ पीटर एल्बर्स (CEO Pieter Elbers) ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया और महाकुंभ के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।

पीटर एल्बर्स ने कही ये बातें

पीटर एल्बर्स ने कहा, ’15 अगस्त को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरा देश भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और विरासत का जश्न मना रहा था। उस समय मैं प्रयागराज महाकुंभ मेला में मौजूद था। सुबह पांच बजे पवित्र संगम में डुबकी लगाई और करीब 10 लाख लोगों से घिरा हुआ था, जो मंत्र उच्चारण, प्रार्थना और भक्ति में लीन थे।’

Also Read: अयोध्या की भव्यता देख मंत्रमुग्ध हुईं नेपाल की सबसे युवा सांसद, CM योगी और PM मोदी की जमकर की तारीफ

उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ में 45 दिनों में लगभग 45 करोड़ लोग आने वाले हैं, जो यूरोप की कुल जनसंख्या के बराबर है और संयुक्त राज्य अमेरिका से भी अधिक है। कोई भी शब्द, वाक्य या तस्वीर महाकुंभ मेला की ऊर्जा को व्यक्त नहीं कर सकती। संगम स्नान करके मुझे बहुत सौभाग्यशाली महसूस हुआ।’

महाकुंभ से प्रेरित होकर आस्ट्रेलिया में वेलनेस सेंटर स्थापित करने की योजना

महाकुंभ में हजारों विदेशी श्रद्धालु भी पहुंचे हैं। आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड से आईं कैरी, जो एक इन्वेस्टर हैं, उन्होंने महाकुंभ से प्रेरित होकर अपने देश में वेलनेस सेंटर स्थापित करने की योजना बनाई है। कैरी ने कहा, ‘महाकुंभ में दीक्षा लेने और 2019 के कुंभ में भाग लेने का अनुभव मेरे जीवन को पूरी तरह बदल दिया।’

Also Read: Mahakumbh Stampede: महाकुंभ हादसे पर गौतम अदाणी ने जताया दुख, प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद का दिया भरोसा

वह अपने वेलनेस प्रोजेक्ट में महाकुंभ के अनुभवों को समाहित करने की सोच रही हैं और मानती हैं कि महाकुंभ अपने आप में एक वेलनेस सेंटर है, जो आत्मा को शुद्ध करने और जीवन में समरसता लाने का केंद्र है।

रायना बोलीं- महाकुंभ एक शक्ति केंद्र है

अमेरिका के डेनवर से आई रायना, जो पर्यावरणविद हैं, दूसरी बार महाकुंभ में भाग ले रही हैं। रायना ने 2019 के कुंभ में भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का अनुभव किया था। उन्होंने महाकुंभ को एक शक्ति केंद्र बताया, जहां से सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती है। रायना ने कहा, ‘महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह संपूर्ण प्रकृति और ब्रह्मांड के साथ जुड़ने का एक अद्भुत माध्यम है।’

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Secured By miniOrange