भाजपा के खिलाफ अक्सर हमला करने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ पहली बार बीजेपी ने हमला बोला है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भाजपा के लिए ‘अनिवार्य बुराई’ की तरह हैं. उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.
Also Read : लखनऊ पुलिस लाइन के औचक निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था देख बिफरे सीएम, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राजभर के लिए पूर्वी यूपी की एक लोकसाहित्य का हवाला भी किया. इसमें एक महिला अपने पति से झगड़ा होने के कारण मायके जा रही होती है, जबकि उसके ससुराल के लोग मनाते हैं. इसके बाद गांव के लोगों ने तय किया कि कोई उसे रोकेगा नहीं. जब वह गांव से चली गई तो वह बकरियों के झुंड को पकड़कर रोने लगती है कि उसे वह भी जाने से नहीं रोक रही हैं.
Also Read : Video: बीजेपी विधायक के पति की गुंडागर्दी, कोतवाली में ADM और ASP के सामने सीओ को मारी चप्पल
पाण्डेय ने कहा, यही उनकी (राजभर) भी हालत है. पाण्डेय ने कहा, ‘गुस्सा होने की एक ‘सीमा’ होती है. मेरा कहना है कि उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से न लिया जाए. यह पूछे जाने पर कि क्या असंतुष्ट साथी को मनाने का प्रयास किया जा रहा है.
Also Read: Audio: भाजपा विधायिका ने की इंस्पेक्टर की बेई्ज्जती, बोलीं- जूते से मारूंगी, एसपी ने किया लाइन हाजिर
बता दें, ओम प्रकाश राजभर किसी न किसी मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमलाकर बने रहते हैं. संगठन लाइन से हटकर मीडिया में सुर्खियाँ पाने वाले राजभर भाजपा की जमकर फजीयत करवाते हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )