Mainpuri By Election: थम गया चुनाव प्रचार, 5 दिसंबर को मतदान और 8 को आएंगे परिणाम

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri By Election) क्षेत्र में करीब एक महीने बाद शनिवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया है। चुनाव प्रचार थमने से पहले बीजेपी और सपा नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी। अब पांच दिसंबर को होने वाले मतदान में मतदाता चुनाव लड़ रहे 6 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे।

दरअसल, मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होने जा रहा है। पांच नवंबर को निर्वाचन आयोग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी थी। इसके बाद से ही राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में एक्टिव हो गए थे। 10 नवंबर से नामांकन शुरू होने के बाद समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया। वहीं, बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार घोषित किया।

Also Read: Mainpuri By Election: सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत, कहा- उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब, साड़ी व पैसा बाट रही BJP सरकार

इसके बाद बीजेपी की ओर से जहां प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेताओं ने प्रचार किया। वहीं, सपा चीफ अखिलेश यादव से लेकर विधायकों और पूर्व विधायकों ने भी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। लगातार एक के बाद एक जनसभाएं, रैलियां हुईं। अब पांच दिसंबर को मतदान होना है। ऐसे में शनिवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया। पांच दिसंबर को मतदाता छह प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

वहीं, रविवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जाएगी। सोमवार को मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी, जो कि शाम तक चलेगी। मतदान के बाद पोलिंग पार्टी ईवीएम को मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाएंगे। इसके बाद आठ दिसंबर को मतगणना होगी।

Also Read: Mainpuri By Election: जनसभा में अखिलेश यादव बोले- सपा कार्यकर्ताओं के यहां छापा मार रही पुलिस, पकड़ने आए तो डिंपल के लिए मांग लेना वोट

बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर जीत के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें सपा की डिंपल यादव, बीजेपी से रघुराज सिंह शाक्य, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से भूपेंद्र सिंह धनगर, भारतीय कृषक दल से प्रमोद यादव, निर्दलीय सुषमा देवी और सुरेश चंद्र शामिल हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )