भले ही सुप्रीम कोर्ट ने हर्ष फायरिंग पर रोक लगा रखी है, बावजूद इसके लोग यह आदेश मानते नजर नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला मेरठ (Meerut) जिले का है, जहाँ देर रात शादी में डांस करते समय चली गोली एक युवक के प्राइवेट पार्ट में धंस गयी. जिससे युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा. युवक को तत्काल ही अस्पताल में इलाज के के भर्ती कराया गया. एसपी सिटी ने घटना संदिग्ध बताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
शादी के मौके पर मचा हड़कम्प
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में रात तारा पुरी स्थित बीएस मंडप में महबूब की बेटी का निकाह था. बारात मेरठ (Meerut) कोतवाली के बनियापाड़ा इलाके से आई थी. निकाह की रस्मों के दौरान ही डीजे पर डांस भी चल रहा था. इसी दौरान अचानक गोली चली और दिल्ली निवासी अरशद के प्राइवेट पार्ट के ऊपर जा धंसी. लहूलुहान अरशद जमीन पर गिरा जिसे देखते ही बारातियों में हड़कंप मच गया.
Also Read : UP: लीडरशिप अवॉर्ड से नवाजे गये DGP ओपी सिंह, भूटान के मंत्री ने दिया सम्मान
बरात में मौजूद लोग तत्काल ही अशरद को जिला अस्पताल ले कर गये. जहाँ उसका इलाज शुरू कर दिया गया है. लोगों का कहना है कि अरशद अपनी कमर में तमंचा लगाकर डांस कर रहा था. इसी दौरान गोली चली है.
एसपी सिटी ने बैठाई जाँच
बता दें कि मेरठ एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने घटना को संदिग्ध बताते हुए जांच की बात कही है. गौरतलब है कि वर्ष 2014 में हाईकोर्ट द्वारा हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है, बावजूद इसके लोग ख़ुशी के समय तमंचे निकालना नहीं भूलते हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )