Tokyo Paralympic 2020: बनना चाहते थे फुटबॉलर, बन गए गोल्डन बॉय, जानिये कौन हैं मनीष नरवाल

टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक खेलों में लगातार भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बना हुआ है. दरअसल, अब निशानेबाजी में महज 19 साल के मनीष नरवाल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. मनीष नरवाल ने P4 मिक्स्ड 50 मीटर एयर पिस्टल SH-1 इवेंट में 218.2 के स्कोर के साथ गोल्ड पर निशाना साध कर ये इतिहास रचा है. इसी के साथ अब भारत की झोली में तीन गोल्ड मेडल समेत कुल 15 पदक आ गए हैं. आइये आपको भी बताते हैं कि टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रचने वाले मनीष आखिर हैं कौन, जिन्होंने दिव्यांगता को कभी आड़े नहीं आने दिया?


इतने पॉइंट्स से मिली जीत

जानकारी के मुताबिक, टोक्यो पैरालंपिक में मनीष नरवाल ने शूटिंग के P4 मिक्सड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा, वहीं इसी इवेंट में भारत के ही सिंहराज अडाना ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. इस गोल्ड के साथ ही मनीष ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिला दिया है. उन्नीस साल के नरवाल ने पैरालंपिक में खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए 218.2 का स्कोर किया. वहीं ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अडाना ने 216.7 प्वॉइंट्स हासिल कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. रूस ओलंपिक समिति के सर्जेइ मालिशेव ने 196.8 प्वॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.


Also Read: Tokyo Paralympic 2020: नोएडा के DM सुहास एलवाई का सिल्वर पक्का, अब लगाएंगे गोल्ड मेडल के लिए दांव


दिव्यांगता को नहीं आने दिया कामयाबी के बीच में

ख़बरों की मानें तो मनीष नरवाल फुटबॉलर बनना चाहते थे. लेकिन दिव्यांगता की चुनौतियां थी, मगर ये चुनौतियां मनीष के एथलीट बनने के इरादे को डिगा नहीं सकी. अपने घर वालों की सलाह पर मनीष ने 2016 में शूटिंग में करियर बनाने का फैसला किया. नरवाल ने हरियाणा के फरीदाबाद में शूटिंग करनी शुरू की. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. मनीष कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में जीत हासिल कर चुके हैं.


मनीष नरवाल को 2020 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. मनीष सोनीपत के रहने वाले हैं. हालांकि, वे उनके पिता दिलबाग सिंह काफी साल पहले फरीदाबाद में आकर रहने लगे थे. मनीष ने 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में 10 मी और 50 मीटर इवेंट में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था.मनीष ने सिडनी में 2019 विश्व चैंपियनशिप में अपने शानदार फॉर्म को दोहराया. उन्होंने जिन इवेंट्स में हिस्सा लिया, उनमें से तीन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. नरवाल ने 2021 पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए 229.1 पॉइंट हासिल किए.


Also Read: Tokyo Paralympics: कमजोरी को बनाया ताकत, मात्र 18 साल की उम्र में रचा इतिहास, जानें कौन हैं प्रवीण कुमार?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )