यूपी में एक बार फिर से कोरोना वायरस पैर पसारने लगा है. जिसके अंर्तगत अब योगी सरकार ने फिर से एक बार प्रदेश के कई जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. दरअसल, बढ़ते मामलों को देखते हुए एनसीआर के जनपदों (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) तथा लखनऊ जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने इन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.
इसलिए लिया गया फैसला
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 695 है. बीते 24 घंटों में 83 हजार 864 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 115 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके चलते मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है. जिसके चलते अब यूपी सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर बताया कि अब गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ में मास्क लगाना जरूरी हो गया है.
NCR से जुड़े सभी जनपदों व लखनऊ में मास्क अनिवार्य
जनपद गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत तथा लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य
कोरोना लक्षणयुक्त मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी होगी#Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/XcDdIkLOu5
— Government of UP (@UPGovt) April 18, 2022
सरकार ने कहा, ‘प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एनसीआर के जिलों में भी इसका प्रभाव है. बीते कुछ दिनों से यहां केस बढ़ रहे हैं. जिसके चलते कई जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य किया जा रहा है. ताकि वायरस को बढ़ने से रोका जा सके.
ओमीक्रोन वैरिएंट की ही हुई पुष्टि
सीएम योगी ने कहा कि एनसीआर में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान कोविड के ओमीक्रोन वैरिएंट की ही पुष्टि हुई है. विशेषज्ञों के अनुसार संभव है कि केस की संख्या में बढ़ोतरी हो लेकिन अस्पताल में भर्ती होने अथवा मरीज के अति गंभीर होने की स्थिति नहीं होगी. लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए. कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषप्रद है. किंतु बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने की आवश्यकता है.
कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषप्रद है, किंतु बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने की आवश्यकता है।
12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पहली डोज के बाद अब पात्रता के अनुसार दूसरी डोज भी दी जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 18, 2022
Also Read : लखीमपुर कांड: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की आशीष मिश्रा की बेल, 1 हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश जारी