लव जिहाद: हिंदु युवती को फंसाने के लिए फैसल बन गया सोनू, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में सनसनीखेज लव जिहाद (Love Jihad) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हिंदू युवती को फंसाने के लिए सोनू बन गए फैसल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के कांच का पुल निवासी फैसल ने नाम बदलकर बुलंदशहर की रहने वाली युवती से शादी कर ली और जब युवती गर्भवती हुई तो उसे अकेला छोड़कर भाग गया.फैसल युवती को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोरी पाड़ा में एक किराए के मकान में रहने लगा था. पर्दाफाश होने पर युवती ने फैसल के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.


बुलंदशहर निवासी युवती ने बताया कि वह अपने माता-पिता की मौत के बाद परिवार का खर्च चलाने के लिए दिल्ली स्थित एक फैक्ट्री में काम करने लगी. इस दौरान उसकी मुलाकात लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के कांच का पुल निवासी सोनू उर्फ फैसल से हुई. फैसल ने नाम बदलकर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और कुछ दिन बाद दोनों ने शादी कर ली.


Meerut Love jihad

युवती ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्री बंद होने पर सोनू उसे मेरठ ले आया और किराए के एक मकान में रहने लगा. पहले दोनों प्रहलाद नगर में किराए के मकान में रहते थे. लेकिन राज खुलने के डर से फैसल ने मकान बदल दिया और मोरीपाड़ा में युवती को लेकर रहने लगा. इस बीच ईद के मौके पर फैसल के रिश्तेदार उसके मकान पर आ पहुंचे. उस वक्त फैसल वहां मौजूद नहीं था. इस बीच युवती ने फैसल के रिश्तेदारों से उसके धर्म के बारे में पता कर लिया.


हकीकत सामने आने पर फैसल ने युवती को जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया. ऐसे में युवती फैसल के घर पहुंची, लेकिन परिजनों ने उसकी जानकारी देने से इंकार कर दिया. युवती ने बताया कि पिछले 2 साल से वह फैसल के संपर्क में है. इस बीच फैसल उससे लगातार शारीरिक संबंध बना रहा था. आरोपी ने 2 बार उसका गर्भपात भी करवाया था. विरोध करने पर आरोपी उसे छोड़ने की धमकी देता, जिसकी वजह से वह किसी से शिकायत नहीं कर पाई.


युवती ने बताया कि राज खुलने के डर से फैसल हर बार शहर के हिंदू आबादी वाले इलाकों में ही किराए पर मकान लेता था. युवती को प्रेमजाल में फंसाने के लिए फैसल माथे पर टीका लगाता और हाथ में कलावा पहनता था. मेरठ आने पर उसने टीका लगाना और कलावा पहनना छोड़ दिया. जब युवती ने इसका कारण पूछा तो वह बात को टाल देता.


कोतवाली पुलिस ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए फैसल को जामा मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के कांच का पुल निवासी फैसल दिल्ली स्थित फैक्ट्री में काम करता था.


Also Read: लव जिहाद: हिन्दू युवती को फंसाने के लिए शादीशुदा वसीम बन गया दिनेश, 2 साल तक दुष्कर्म, अश्लील फ़ोटो कर दी वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )