Home Crime मेरठ: कमर अब्बास ने कमल बन युवती को फंसाया, फिर रेप कर...

मेरठ: कमर अब्बास ने कमल बन युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया अश्लील वीडियो, धर्मांतरण नहीं करने पर 35 टुकड़े करने की दी धमकी

Congress leader Tayyab Ansari

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में लव जिहाद (Love Jihad का मामला सामने आया है। यहां ब्रह्मपुरी की एक युवती से मुस्लिम युवक कमर अब्बास (Qamar Abbas) ने कमल बनकर प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे दिल्ली की श्रद्धा वॉकर जैसे 35 टुकड़े करने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कंकरखेड़ा पुलिस ने आरोपी और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कमल बनकर युवती से शुरू की थी बातचीत

पीड़ित युवती ने बताया कि सितंबर में उसके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। कॉलर ने अपना नाम शास्त्रीनगर निवासी कमल बताया था। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। इस दौरान कमल ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। वहीं, अक्टूबर के पहले सप्ताह में कमल कार से युवती को मंसूरपुर ले गया।

Also Read: लखीमपुर खीरी: घर मे घुसकर सगे भाइयों सलमान-शाहनवाज ने युवती को बांधकर पीटा, किया गैंगरेप और बनाया अश्लील Video

दुष्कर्म के बाद बनाया अश्लील वीडियो

आरोप है कि लौटते समय आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां दीं और कंकरखेड़ा में एक अस्पताल के पास कार खड़ी कर दुष्कर्म किया। इसका वीडियो भी बनाया गया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष के अनुसार, 27 अक्तूबर को कमर अपने एक दोस्त को लेकर बाइपास पर युवती से मिलने आया था।

Also Read: मेरठ में लव जिहाद: मुजम्मिल ने शिवम बन युवती को फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, पोल खुलने पर ‘श्रद्धा’ जैसा हाल करने की धमकी

35 टुकड़े करने की देने लगा धमकी

इस दौरान उसने अपना नाम कमर अब्बास निवासी इंचौली बताया और धर्मांतरण कर शादी करने का दबाव बनाया। मना करने पर आरोपी ने दोस्त साजिद के साथ मिलकर उसे पीटा। इसके साथ ही दिल्ली की श्रद्धा की तरह 35 टुकडे़ कर अलग-अलग स्थानों पर फेंकने की धमकी दी।

इसके बाद पीड़िता ने खुद इंचौली जाकर कमर और साजिद के बारे में जानकारी हासिल की थी। इस मामले में सीओ अभिषेक पटेल का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange