प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 128 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के खिलाफ बुधवार को पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। प्रयागराज जनपद के झूंसी स्थित हवेलिया में अतीक अहमद की 128 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क कर दी गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अधिकारियों ने मुनादी कराने के बाद कार्रवाई की। माफिया अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे के तहत यह कार्रवाई की गई है।

डुगडुगी पिटवाकर कराई कुर्की की मुनादी

पुलिस का कहना है कि अतीक अहमद ने अपराध से अर्जित धन से इन संपत्तियों को खरीदा था। खुद के साथ ही कुछ रिश्तेदारों के नाम इसे करवाया था। आज बुधवार की दोपहर प्रयागराज शहर में धूमनगंज पुलिस कई थानों की फोर्स और पीएसी के जवानों के साथ हवेलिया पहुंची। डुगडुगी पिटवा कर कुर्की की मुनादी करवाई की। इसके बाद जमीन कुर्क करते हुए कुर्की संबंधित बोर्ड लगवाया गया।

Also Read: मेरठ: कमर अब्बास ने कमल बन युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया अश्लील वीडियो, धर्मांतरण नहीं करने पर 35 टुकड़े करने की दी धमकी

धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्या ने बताया कि कुर्क की गई जमीन की कीमत एक अरब 28 करोड़ रुपये है। इस जमीन पर कुछ लोगों द्वारा चोरी-छिपे प्लाटिंग भी किया जा रहा था। बता दें कि इसके पहले माफिया अतीक अहमद की 500 करोड़ से अधिक बेनामी संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है। यह सभी कार्रवाई गैंगस्टर के तहत दर्ज मुकदमे के आधार पर की गई थी।

अतीक अहमद पर दर्ज है 96 संगीन मामले

बता दें कि माफिया अतीक अहमद के खिलाफ 96 संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। धूमनगंज पुलिस ने उस पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की है। काफी समय से माफिया अतीक की बेनामी संपत्तियों को कुर्क किया जा रहा है। कुछ दिन पहले धूमनगंज पुलिस को जानकारी मिली कि अतीक अहमद की झूंसी स्थित हवेलिया में भी कई एकड़ जमीन है।

Also Read: लखीमपुर खीरी: घर मे घुसकर सगे भाइयों सलमान-शाहनवाज ने युवती को बांधकर पीटा, किया गैंगरेप और बनाया अश्लील Video

इस जमीन को उसने खुद और अपने कुछ रिश्तेदार के नाम करवाया है। राजस्व टीम के साथ पुलिस ने इसकी जानकारी जुटाई तो सूचना सही निकली। उसकी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजा गया। जमीन कुर्क करने की अनुमति मांगी गई। दो दिन पहले डीएम ने जमीन को कुर्क करने का आदेश दे दिया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )