उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में रोहिंग्या (Rohingya) अजीज, हाफिज शफीक और अबू आलम के पासपोर्ट की जांच में पूर्व लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी रवेंद्र यादव की लापरवाही सामने आई है। एसपी सिटी ने रवेंद्र यादव के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें उन्होंने पूरा मामला दारोगा कुंवरपाल पर डाल दिया है। उन्होंने तर्क दिया कि कुंवरपाल की संस्तुति पर ही पासपोर्ट की जांच पर हस्ताक्षर किए थे। वहीं, यह साफ है कि रोहिंग्या ने पुलिस की नाक के नीचे ही फर्जी कागजात पर पासपोर्ट बनवाए थे। चर्चा की जा रही है कि पासपोर्ट की जांच करने वाले सभी पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई होने जा रही है।
एटीएस ने हाफिज शफीक समेत तीन को किया था गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस ने जून 2021 को म्यांमार से मानव तस्करी करते हुए रोहिंग्या हाफिज शफीक, मुफजुर्रहमान, अजीजुर्रहमान और मोहम्मद इस्माइल को गिरफ्तार किया था, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाला कारोबार और म्यांमार से भारत तक मानव तस्करी करते थे। यह गिरोह फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवा कर पासपोर्ट बनवाता था और फिर भारतीय पहचान पत्र दिखाकर म्यांमार के युवकों को भारत में फैक्ट्रियों में काम दिलाते थे।
एटीएस की जांच में सामने आया कि हाफिज शफीक का पासपोर्ट मेरठ से तैयार हुआ था, जिसमें उसका पता लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र की फकरुद्दीन वाली गली लिखा था। हाफिज शफीक की जांच के बाद सामने आया कि मेरठ में रोहिंग्या अबू आलम निवासी नया मकान अहमद नगर लिसाड़ीगेट, उसका बेटा मोहम्मद अजीज, रिहाना पुत्री मोहम्मद हसन निवासी जाटव स्ट्रीट बनियापाड़ा कोतवाली और रोमिना पुत्री मोहम्मद उल्ली निवासी कर्मअली जाटवगेट कोतवाली का भी आधार कार्ड और पासपोर्ट मेरठ से बना था।
एसपी सिटी कर रहे पासपोर्ट की जांच
एसपी सिटी विनीत भटनागर हाफिज शफीक और मोहम्मद अजीज के पासपोर्ट की जांच कर रहे हैं। उनकी जांच में इंस्पेक्टर रवेंद्र यादव की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रवेंद्र यादव 2013 से 2016 तक लिसाड़ीगेट थाने में तैनात रहे थे, वर्तमान में उनकी तैनाती मुजफ्फरनगर जिले में चल रही है। एसपी सिटी ने रवेंद्र यादव के बयान दर्ज किए है।
रवेंद्र यादव ने अपने बयान में बताया कि थाने के एसआइ कुंवरपाल द्वारा की गई जांच की संस्तुति पर बतौर थाना प्रभारी हस्ताक्षर किए थे। इंस्पेक्टर ने अपने बयानों में कुंवरपाल की लापरवाही बताई है। अब कुंवरपाल को भी बयानों के लिए एसपी सिटी कार्यालय बुलाया गया है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पासपोर्ट मामले की जांच जारी है। इस मामले में सभी पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )