मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर जंक्शन पर पुनर्निर्माण कार्य को गति देने के लिए 12 अप्रैल से 3 मई तक 21 दिनों का मेगा ब्लॉक लगाया जाएगा। इस दौरान यात्रियों की आवाजाही बेहद कम होने से कार्यदायी संस्था तेजी से काम कर सकेगी। रेलवे प्रशासन ने 122 ट्रेनों को निरस्त करने और 28 ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने का निर्णय लिया है। दिनभर में सिर्फ तीन से चार ट्रेनें ही संचालित होंगी, जिससे प्लेटफार्मों पर सन्नाटा पसरा रहेगा।
इंटरलॉकिंग से ट्रेनों का संचालन होगा सहज
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार, 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्री एनआई कार्य किया जाएगा, इसके बाद 27 अप्रैल से 3 मई तक एनआई (नॉन इंटरलॉकिंग) कार्य संपन्न होगा। इंटरलॉकिंग प्रणाली पूरी तरह सक्रिय हो जाने के बाद ट्रेनों का संचालन और अधिक सुगम हो जाएगा। इससे ट्रेनें अनावश्यक रूप से डोमिनगढ़ या कैंट स्टेशन पर नहीं खड़ी रहेंगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
Also Read शहर के कूड़ा निस्तारण में आएगी क्रांति, जल्द होगा चारकोल निर्माण का परीक्षण
स्थानीय विरासत और वास्तुकला की झलक
गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास मॉडल में स्थानीय सांस्कृतिक विरासत और वास्तुकला को विशेष रूप से उकेरा जाएगा। मुख्य स्टेशन भवन 5,855 वर्ग मीटर और द्वितीय प्रवेश द्वार 720 वर्ग मीटर में बनाया जा रहा है। प्रस्तावित योजना के अनुसार, स्टेशन का कुल क्षेत्रफल 17,900 वर्ग मीटर और द्वितीय प्रवेश द्वार 7,400 वर्ग मीटर में होगा।
500 करोड़ की लागत से बदलेगा रेलवे स्टेशन का स्वरूप
अमृत भारत योजना के तहत गोरखपुर रेलवे स्टेशन को 500 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। निर्माण कार्य के तहत सर्कुलेटिंग एरिया की पुरानी इमारतों को हटाने का कार्य शुरू हो चुका है। अधिकारियों के अनुसार, अगले दो वर्षों में स्टेशन का वर्तमान स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा। टिकट काउंटरों का विस्तार किया जाएगा और अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यालयों को पुनर्गठित किया जाएगा, जिससे प्लेटफार्मों की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाई जा सकेगी।
Also Read अवैध निर्माण पर प्रशासन की सख्ती, बिना नक्शे के बनी मस्जिद को गिराने की कार्रवाई शुरू
यात्रियों पर प्रभाव
इस मेगा ब्लॉक के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम होगी। रेलवे प्रशासन के अनुमान के अनुसार, इन 21 दिनों में प्रतिदिन केवल चार से पांच हजार यात्री ही स्टेशन का उपयोग करेंगे। रेलवे यात्रियों से अनुरोध कर रहा है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं