महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला कांग्रेस के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में बनाएंगे सरकार

जम्मू कश्मीर में बड़ा राजनीतिक समीकरण सामने आ रहा है. जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने की तैयारी हो रही है. कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हो रहा है. पीडीपी नेता अल्ताफ बुखारी ने कहा कि विपक्षी दलों के 60 विधायक साथ आए. कश्मीर के स्पेशल स्टेटस, धारा 370 और 35(ए) को बचाने के लिए सभी साथ आए. बुखारी ने कहा कि कल तक अच्छी खबर मिलेगी.

 

Also Read : जीतू पटवारी बोले- महिलाएं पैसे लेकर ब्लाउज में रख लेती हैं, मर्द दारू पी लेते लेकिन वोट हमें नहीं देते

 

पीडीपी के नेता अल्ताफ ने अंग्रेजी न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ से इसकी पुष्टि की. महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला कांग्रेस के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार बनाएंगे. सरकार बनाने को लेकर पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच बात चल रही है.

 

Also Read : MP: लड़कियों संग रंगरलियां मनाते पकड़े गए कांग्रेस के 2 नेता, एक पानी की टंकी में छिपकर बैठा मिला

 

राज्य में 87 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2015 में हुए चुनाव में बीजेपी को 25, पीडीपी को 28, नेशनल कांफ्रेंस को 15, कांग्रेस को 12 और अन्य को सात सीटें मिली थीं. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 44 सीटें चाहिए. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस नेतृत्व ने महबूबा मुफ्ती पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर महागठबंधन बनाने की मंजूरी दे दी है. 87 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीडीपी के पास 28 विधायक हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास 15 और कांग्रेस के पास 12 विधायक हैं. तीनों को मिलाकर जरूरी बहुमत 44 सीटों से अधिक विधायक है.

 

Also Read: मध्य प्रदेश: अखिलेश के रैली में पहुंचने से पहले सपा उम्मीदवार गिरफ्तार

 

मालूम हो कि बीजेपी ने जब पीडीपी से समर्थन वापस लिया था तब महबूबा मुफ्ती की सरकार गिर गई थी. उसके बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था. अगले महीन राष्ट्रपति शासन के 6 महीने पूरे होने वाले हैं.

 

Also Read: कमलनाथ बोले- अगर 90% मुसलमानों के वोट नहीं पड़े तो हमें नुकसान होगा, वीडियो वायरल

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )