#MeToo: यौन शोषण आरोप में फंसे साजिद खान पर दिया मिर्जा ने बोला- घटिया आदमी है साजिद

बॉलीवुड: ‘मी टू’ अभियान के लपेटे में आए फिल्ममेकर साजिद खान पर कई एक्ट्रेस और मॉडल ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. साजिद के बारे में बोलते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने कहा कि वह मानती हैं कि साजिद गंदे आदमी हैं. वह बुरी तरह आहत हैं. उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह किसी महिला के साथ इस हद तक गिर सकते हैं. दिया मिर्जा साजिद की फिल्म ‘हे बेबी’ में बतौर गेस्ट अपीयरेंस नजर आई थीं.

 

Image result for sajid khan dia mirza

 

आज तक की खबर के मुताबिक, दिया मिर्जा ने इस बात को कबूल किया कि साजिद खान गंदे आदमी हैं. दिया ने कहा, ‘मैं बुरी तरह आहत हूं. मैं मानती हूं कि साजिद बुरे आदमी हैं, बहुत ही सेक्सिस्ट और घटिया. मेरे लिए भी इन मामलों की ज्यादा जानकारी बहुत चौंकाने वाली है. मैंने काम की जगह पर भी कभी ऐसे लोगों के साथ रिश्तों में समय नष्ट नहीं किया है. मैं हमेशा से ही ऐसे लोगों को पहचान जाती हूं. मैं सोच भी नहीं सकती हूं कि साजिद किसी महिला के साथ इस हद तक दुर्व्यहार कर सकते हैं. मैं समझ सकती हूं कि पीड़ितों को कैसा लग रहा होगा. इस अभियान की वजह से जो नाम सामने आ रहे हैं वो हैरान करने वाले हैं.’

 

Also Read: विक्की कौशल के पिता पर लगा यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- मुझे जबरदस्ती पॉर्न दिखाई और…

 

दिया मिर्जा ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं कभी भी यौन उत्पीड़न की शिकार नहीं हुई हूं. हालांकि ऐसा जरूर हुआ है कि जब इस तरह के मामलों में मैंने काम खोया है. लोगों ने मुझसे बात करना तक बंद कर दिया क्योंकि मैंने उनके मुताबिक चलने से मना कर दिया. बताते चलें कि साजिद खान पर कई एक्ट्रेस, मॉडल और महिला पत्रकार ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. नाना पाटेकर, आलोक नाथ, फिल्ममेकर विकास बहल, सुभाष घई समेत खेल और राजनीति जगत से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियां भी इस ‘मी टू’ कैंपेन की जद में घिर चुकी हैं.

Also Read: बॉलीवुड के भाईजान भी आये #MeToo के लपेटे में, पूजा मिश्रा ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )