मिर्जापुर: छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस, लंबे समय से चल रहा था कैंसर का इलाज

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर (Mirzapur) जनपद की छानबे (Chhanbey) सीट से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल (MLA Rahul Prakash Kol) का गुरुवार की दोपहर निधन हो गया है। उनका मुंबई में कैंसर का इलाज चल रहा था। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने इसकी पुष्टि की है।हालांकि परिवार की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है।

विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन पर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, प्रवक्ता राजेश पटेल ने शोक संवेदना व्यक्त की है। अनुप्रिया पटेल ने लिखा- अपना दल (एस) के युवा एवं लोकप्रिय विधायक प्रिय राहुल प्रकाश कोल जी के निधन की दुःखद खबर से अत्यंत आहत हूँ। अनुज समान राहुल के यूं चले जाने से निःशब्द हूँ। दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना करती हूँ। ॐ शांति!

राहुल प्रकाश कोल छानबे विधानसभा सीट पर लगातार दूसरी बार विजयी हुए और विधायक बने। 2017 विधान सभा चुनाव में वे सबसे कम उम्र के विधायक बने थे। उनके पिता पकौड़ी लाल कोल राबर्ट्सगंज सीट से अपना दल एस के सांसद हैं। कुछ दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनसे मुलाकात की थी और इस दौरान राहुल कोल को ढांढस बंधाते उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर दिखी थी। कोल बिरादरी का राहुल प्रकाश कोल बड़ा चेहरा थे।

Also Read: UP: अखिलेश यादव को मुरादाबाद में नहीं मिली प्लेन लैंडिंग की परमिशन, सपा बोली- BJP के अहंकार का जल्द होगा अंत

विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन को लेकर विरोधी दल के नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ‘अत्यंत दुखद! मिर्ज़ापुर की छानबे विधानसभा से विधायक श्री राहुल प्रकाश कोल जी का असमय निधन हृदय विदारक घटना! दिवंगत आत्मा को शांति दें भगवान। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि!

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )