बीमार पत्नी का इलाज कराने को सिपाही ने मांगी छुट्टी, अफसर बोले- अवकाश लेकर क्या करोगे, इस्तीफा दो अभी मंजूर किए देता हूं

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के आला अफसरों का अधिनस्थ कर्मचारियों से रवैया अच्छा नहीं है। इस बात को सच साबित करता है यूपी पुलिस के एक सिपाही का त्याग पत्र। सिपाही दिवाली के बाद से ही अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए छुट्टी मांग रहा था लेकिन आला अफसर अभी सोचूंगा कहकर हर बार उसकी बात टाल देते।

 

छुट्टी तो नहीं दी लेकिन मांग लिया इस्तीफा

यह त्याग पत्र मिर्जापुर के एसपी के नाम लिखा गया है। मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाने में तैनात सिपाही राजबहादुर यादव छुट्टी न मिलने के कारण त्याग पत्र दे दिया है। फेसबुक पर वायरल हो रहे इस त्याग पत्र में सिपाही ने लिखा है कि उसकी पत्नी ह्दय रोग से पीड़ित हैं, उनकी दवा और इलाज वाराणसी से चल रहा है।

 

Also Read : भाजपा ने नहीं बल्कि ‘शिवसेना’ ने गिराया था बाबरी मस्जिद का ढांचा: आजम खान

यही नहीं, सिपाही राजबहादुर की पत्नी के दिल में पेस मेकर लगा हुआ है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर बीच-बीच में मशीन को चेक कराना पड़ता है। लेकिन दिवाली त्योहार बीत जाने के बाद से प्रभारी निरीक्षक सिपाही की छुट्टी मंजूर नहीं कर रहे।

 

Also Read: बिजनौर: पत्र से बड़ा खुलासा, जमील अंसारी ने 2 लाख देकर मंदिर में रखवाया था बम, नाली में पड़ी मिलीं मूर्तियां

 

त्याग पत्र में लिखा है कि प्रभारी निरीक्षक छुट्टी मांगने पर कहते हैं कि अभी सोचूंगा इस अवकाश के लिए। ऐसे में सिपाही ने कई बार कोशिश की लेकिन प्रभारी निरीक्षक एक ही रट लगाए बैठे रहे। पत्नी की तबियत खराब होने के कारण और छुट्टी न मिलने से सिपाही उन्हें डॉक्टर को नहीं दिखा पा रहा था।

Also Read: अयोध्या में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से भी ऊंची बनेगी श्रीराम की मूर्ति, योगी सरकार ने जारी की तस्वीरें

ऐसे में जब सिपाही ने 19 नवंबर को एक बार फिर कोशिश की तो प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्या करोगे छुट्टी लेकर, अपना इस्तीफा लिखकर ले आओ अभी मंजूर करवा देता हूं। छुट्टी न मिलने की वजह से मजबूर होकर प्रभारी निरीक्षक के कहने पर सिपाही ने एसपी मिर्जापुर को इस्तीफा दे दिया।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )