बागपत: एक बंदर को पकड़ने दौड़ पड़ा पूरा थाना, दिलचस्प है वजह

उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रो में बंदरों का आतंक काफी बढ़ता जा रहा है. मामला बागपत का है, जहां एक बंदर ने पुलिसकर्मियों को चक्कर कटवा दिए. दरअसल, जिले के एक थानें में थाना प्रभारी का ही फोन लेकर एक बंदर भाग गया. उसे पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी पीछे से दौड़ लगाते हुए नजर आए. बंदर से मोबाइल वापस छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों को काफी मश्क्कत करनी पड़ी. हालांकि काफी समय छंकाने के बाद बंदर ने फोन वापस कर दिया.

खाना मिलने के बाद भी नहीं छोड़ा फोन

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह आठ बजे बिनौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी थाना परिसर स्थित अपने आवास में नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान बिस्तर पर रखा उनका मोबाइल फोन बंदर उठाकर भाग गया.  इंस्पेक्टर ने पहले खुद बंदर से मोबाइल छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. फोन पता चलने पर पुलिसकर्मियों ने बंदर से फोन को छुड़ानेके लिए ब्रेड, रोटी आदि सभी सामान डाला गया, लेकिन उसने फोन नहीं छोड़ा.

Also Read : कानपुर: The Kashmir Files को लेकर आपस में भिड़े पुलिसकर्मी, हाथापाई के बाद हुए लाइन हाजिर

छतों के लगवाए चक्कर

पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी की लेकिन बंदर मोबाइल लेकर गांव की बस्ती में घुस गया. बंदर आगे-आगे और पुलिसकर्मी पीछे-पीछे दौड़ते रहे. पुलिसकर्मी गांव वालों से भी सहयोग की अपील कर रहे थे. फोन को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों ने मोबाइल की खूब बेल भी बजाई. पुलिसकर्मी छतों पर बंदर के पीछे दौड़ते रहे, पर बंदर ने भी पुलिसकर्मियों को खूब सताया. काफी देर बाद बंदर ने फोन को छोड़ा तब कही जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.

Also Read : पुलिसकर्मियों पर भी चढ़ा ‘कच्चा बादाम’ का खुमार, हिलाई ऐसी कमर कि Video हो गया वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )